Dhanbad News: सिंदरी स्थित साईं मंदिर का 17वां स्थापना दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान साईं बाबा की भव्य पालकी व निसान यात्रा निकाली गयी. यात्रा में एसएसपी एचपी जनार्दनन शामिल हुए. उन्होंने साईं मंदिर में पूजा-अर्चना की. ऊं साईं संस्थान ने उन्हें वस्त्र देकर सम्मानित किया. चेंबर ऑफ कॉमर्स ने की पुष्प वर्षा साईं भक्तों ने मंदिर से पालकी व निसान लेकर शहरपुरा कुंवर सिंह चौक, को-ऑपरेटिव मोड, शहरपुरा बाजार, भूजा चौक होकर पुन: मंदिर वापस लौटे. यात्रा के दौरान शहरपुरा बाजार में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की. सांसद ढुलू महतो भी मंदिर पहुंचे और मत्था टेका. पालकी व निसान यात्रा में झामुमो के जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह. रविंद्र प्रसाद सिंह, दिनेश सिंह, रूपेश कुमार मुन्ना, विदेशी सिंह, रंजीत कुमार, चंद्रशेखर झा, ब्रजेश सिंह, राजू पांडेय, पवन शर्मा, रेणु सिंह, हेमा शर्मा के अलावा काफी संख्या में भक्त शामिल थे. साईं बाबा की पूजा के बाद दोपहर में भंडारा व प्रसाद वितरण किया गया. संध्या आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है