मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य में सबसे अधिक पुटकी धनबाद में 93 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की. इसके बाद सोमवार की रात दो बजे के बाद फिर से तेज हवा, वज्रपात और बारिश का दौर शुरू हुआ. मंगलवार की सुबह में भी बारिश हुई. इसके बाद मौसम सुहाना हो गया. दिन में धूप थी, लेकिन गर्मी का एहसास नहीं हुआ. अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया. शाम होने के साथ ही हवाओं में नमी महसूस की गयी है.
इन कारणों से आ रहे बादल :
मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवा आ रही है. जिले का तापमान वज्रपात व तेज हवा के अनुकूल है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ है, जो मध्य-पश्चिमी से आंध्र प्रदेश तक है. यह झारखंड से गुजर रहा है. एक ट्रफ मध्य प्रदेश से गंगीय पश्चिम बंगाल तक फैला हुआ है. इस कारण बादल आ रहे है. आने वाले तीन से चार दिनों तक बादलों के आने के आसार हैं. बादलों के मजबूत होने पर बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवा व वज्रपात होने के आसार हैं.तीन दिन तक बारिश के आसार :
मौसम विभाग की माने, तो आने वाले तीन दिनों तक बारिश के आसार हैं. इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. लेकिन 19 अप्रैल से तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार बन रहे है. बादलों के छंटने के बाद तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है