Dhanbad News : मोदीडीह कोलियरी कार्यालय के सामने रविवारीय ड्यूटी में कटौती के विरोध में संयुक्त मोर्चा समर्थकों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान मोर्चा समर्थकों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. कोलियरी प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर रविवारीय ड्यूटी में बिना भेदभाव के कर्मियों ड्यूटी देने की मांग की. प्रबंधन लगातार रविवारीय ड्यूटी में कटौती की जा रही है, जो उचित नहीं है. किसी का रविवार कटता है, तो इसका जोरदार विरोध किया जायेगा. मौके पर मोर्चा बृजबिहारी सिंह, नीरज कुमार गुप्ता, आनंद सिंह, अनिल कुमार सिंह, साजन महतो, मंजर आलम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

