Dhanbad News: बागड़ा बस्ती की घटना, महुदा पुलिस कर रही है जांचDhanbad News: महुदा थाना क्षेत्र की बागड़ा बस्ती में सोमवार की देर रात चोरों ने दुखीराम महतो के बंद घर का ताला तोड़ कर नकदी व जेवरात समेत तीन लाख की संपत्ति चोरी कर ली. चुराये गये सामानों में एक सोने की चेन, चांदी की चेन 80 पीस, चांदी का पोला (चुड़ी) 12 पीस, चांदी की चुटकी चार जोड़ी तथा एक चांदी का ब्रेसलेट शामिल है. इसके अलावा चोरों ने घर से 10 हजार रुपये नकद व कई जरूरी दस्तावेज ले भागे. घटना की सूचना पाकर महुदा पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
दूसरे घर में सोया था परिवार
दुखीराम महतो की पत्नी जिलपी देवी ने बताया कि रात में परिवार के लोग दूसरे घर में सोये थे. आंगन के दूसरे तरफ एक खपरैल के घर में ट्रंक तथा बक्सा में सामान रखे थे. उस कमरे में ताला बंद था. रात तीन बजे बाहर निकलने के लिए उठी, तो दरवाजा बाहर से बंद था. फिर परिवार के सदस्यों को जगा कर पीछे से निकल कर आंगन में पहुंची, तो देखा कमरे का ताला टूटा हुआ था. दरवाजा खुला था. अंदर बड़ा व छोटा बक्सा टूटा हुआ था. उसने बताया कि चोरों ने पड़ोसी श्रवण महतो व करण महतो के घर को बाहर से बंद कर दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

