हनुमान जयंती पर शनिवार को शहर में शौर्य, वीरता और भक्ति का अनूठा संगम दिखा. भक्तों ने श्रद्धा भाव से हनुमान जी की पूजा की. प्रमुख हनुमान मंदिर हो या फिर गली मुहल्लों के मंदिर, प्रत्येक जगह श्रद्धालुओं की भीड़ रही. कहीं गदा पूजन हुआ, तो कहीं हनुमान जी को 51 किलो लड्डू का भोग लगाकर हनुमानजी का प्राक्टय उत्सव मनाया गया. एकल अभियान की युवा समिति की ओर से भुईंफोड़ मंदिर, धनबाद से हनुमान मंदिर, रणधीर वर्मा चौक तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. इस दौरान पूरे शहर में एक ही नारा, एक ही नाम-जय श्रीराम, जय श्रीराम गूंजा. मोहक झांकी गाजे-बाजे व हाथों में वीर हनुमान का पताका, केसरिया पगड़ी बांधे उत्साहित भक्त जय श्री राम, राम भक्त हनुमान की जय के जयकारे लगाते चल रहे थे. शोभायात्रा से पूर्व रथ पर बिराजमान प्रभु राम की आरती उतारी गयी.
पुरी की तर्ज पर भक्तों ने खींचा भगवान श्रीराम का रथ :
दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू शोभायात्रा में सबसे आगे बड़े हनुमान जी श्री राम व लक्ष्मण को कंधे पर लिये, उसके बाद रथ पर सवार ””अयोध्या जी”” में स्थापित श्रीराम की प्रतिमा का स्वरूप को खींचकर हनुमान मंदिर रणधीर वर्मा तक भक्तों ने पहुंचाया. जैसे पुरी में जगरनाथ प्रभु के रथ को भक्त-जन खींचते है. उसी तरह कोयलांचल में पहली बार भक्तों ने श्रीराम के रथ को खींचा. उसके पीछे शोभायात्रा में संभाजी की विशाल प्रतिमा थी. उसके पीछे पंच-मुखी हनुमान जी की प्रतिमा, उसके पीछे विशाल हनुमान जी आकषर्ण का केंद्र बने रहे. उसके पीछे धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा थी.उत्साहित थे भक्तगण
: भक्तों का उत्साह देखने योग्य था. भगवा हनुमत झंडा लिये भक्त जय श्री राम के जयकार लगाते चल रहे थे. भक्तों पर जगह जगह पुष्प वर्षा की जा रही थी. दुर्गापुर से आये ढाकी-ढाक बजाते भक्तों का उत्साह बढ़ा रहे थे. बाबा दीप सिंह का गतका ग्रुप करतब दिखाया. आतिशबाजी भी की गयी. जगह-जगह भक्तों ंके लिए शीतल जल, शरबत की व्यवस्था की गयी थी.रणधीर वर्मा चौक पर उतारी गयी आरती :
शोभायात्रा सरायढेला, आइआइटी आइएसएम, हटिया मोड़ होते हुए हनुमान मंदिर रणधीर वर्मा चौक पहुंची. यहां हनुमान जी की आरती उतारी गयी. इसके बाद शोभा यात्रा को सफल बनाने में योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं का प्रबुद्धजनों ने सम्मानित किया. मुख्य वक्ता के रूप में रांची से आये एकल अभियान के राष्ट्रीय संगठन मंत्री (अभियान प्रमुख) डॉक्टर ललन शर्मा ने राम भक्तों को संबोधित कर उत्साहवर्धन किया. अंत में भारत माता की आरती के बाद भक्तों के बीच खिचड़ी व लड्डू प्रसाद का वितरण किया गया. शोभायात्रा में असर्फी हॉस्पिटल के सीइओ हरेंद्र सिंह, अमरेंद्र सिंह, समाज सेवी दिलीप सिंह, उदय प्रताप सिंह, कुंभनाथ सिंह, विमल सिंह, वीरेंद्र सिंह, राहुल सिंह, हरीश सिंह, निशांत सिंह, रमा सिन्हा, सुधा मिश्रा आदि मौजूद थे.रानीबांध हनुमान मंदिर व हरि मंदिर में हुई विशेष पूजा
रानीबांध हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. भक्तों ने बजरंगबली को बेसन और बूंदी के लड्डू के भोग लगाये गये और नारियल चढ़ाया गया. हनुमान जी की आराधना के साथ बल बुद्धि विद्या की कामना की. वहीं हरि मंदिर हीरापुर में हनुमान जयंती पर विशेष पूजा-अर्चना हुई. हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाया गया महाआरती की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है