धनबाद.
सदर अस्पताल समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की सफाई व्यवस्था निजी एजेंसी को सौंपने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से टेंडर निकाला गया है. सफाई से लेकर अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट को निष्पादन के लिए भेजने की व्यवस्था करना एजेंसी की जिम्मेवारी होगी. टेंडर से पूर्व सीएस कार्यालय में 11 अगस्त को बैठक होगी. इसमें एजेंसियाें के प्रतिनिधि टेंडर से संबंधित जानकारी ले सकते हैं. 14 अगस्त से टेंडर डालने की प्रक्रिया शुरू होगी. 30 अगस्त को टेंडर खुलेगा. टेंडर से संबंधित सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.एसएनएमएमसीएच में दवा की आपूर्ति के लिए टेंडर
इधर, एसएनएमएमसीएच में दवा की आपूर्ति के लिए टेंडर निकाला गया है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा निकाले गए टेंडर के अनुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न तरह की दवाएं, लोशन, ड्रॉप, क्रीम, सिरप आदि की आपूर्ति के लिए टेंडर आमंत्रित किये गये है. टेंडर की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. 18 अगस्त तक विभिन्न कंपनियां टेंडर में शामिल हो सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

