36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand News: गरीब बच्चों को अपराध की दुनिया में धकेल रहा प्रिंस खान, पुलिस ने लोगों से की अपील

गैंग्स ऑफ वासेपुर का अपराधी प्रिंस खान अब गरीब बच्चों को फिल्मी स्टाइल में अपराध की दुनिया में ला रहा है. पहले वह बच्चों को कुछ पैसे देकर पैसे की लत लगाता है, फिर नशे का आदी बनाता है.

पुलिस की जांच में गैंग्स ऑफ वासेपुर के अपराधी प्रिंस खान के अपराध की कार्यप्रणाली का खुलासा हुआ है. इसमें खुलासा हुआ है कि बिलकुल फिल्मी स्टाइल में प्रिंस बच्चों को अपराध की दुनिया में ला रहा है. खास तौर पर गरीब व नाबालिग बच्चे उसके रडार पर हैं. पहले वह बच्चों को कुछ पैसे देकर पैसे की लत लगाता है, फिर नशे का आदी बनाता है. प्रिंस खान खास तौर पर वासेपुर, पांडरपाला, भूली और उसके आसपास के क्षेत्र के किशोरों व युवकों को अपने जाल में फंसा रहा है. इसका एक फायदा यह भी उसे मिलता है कि जब कोई नाबालिग अपराधी पकड़ा जाता है, तो पुलिस कई कानूनी दांव-पेंच में फंस जाती है. इसका फायदा प्रिंस खान को मिलता है. हाल ही में पुलिस ने प्रिंस के गैंग के दर्जनों गुर्गों को पकड़ा. इसमें भी कई नाबालिग थे. पुलिस की चिंता है कि प्रिंस खान आसपास के बच्चों के भविष्य को बनाने के बजाय उन्हें बिगाड़ने में लगे हुए हैं.

नशा भी उपलब्ध करवा रहा है प्रिंस

पुलिस ने बताया कि प्रिंस गरीब लड़कों से फोन पर बातचीत करता है. उसे अपराध की दुनिया का झूठा चकाचौंध दिखाया जाता है. फिर एक पिस्टल भेज कर फोटो खिंचवाता है और उसे भाई बोलना शुरू कर देता है. इससे लड़के को लगता है कि वह बड़ा डॉन हो गया. उसके बाद लड़के को नशा उपलब्ध कराता है. जब नाबालिग को इसकी लत लग जाती है, तब उससे अपराध की दुनिया में काम लेना शुरू कर देता है.

पुलिस की अपील – अपने बच्चों को बचायें

डीएसपी वन अमर कुमार पांडेय ने बताया कि प्रिंस खान छोटा-मोटा अपराधी है, लेकिन अब वह अपने मुहल्ला और आसपास के बच्चों को बिगाड़ रहा है. लोग अपने बच्चों पर ध्यान दें. यदि बच्चे किसी तरह की गलत गतिविधि या अपराधियों से बातचीत करते हैं, तो उसे रोकें. वासेपुर को कुछ ही लोगों ने बदनाम किया है. अब वहां की जनता को जागना होगा, तभी अपराध रुकेगा.

Also Read: धनबाद में आउटसोर्सिंग परियोजनाओं से हर दिन हो रही हजारों टन कोयला की चोरी, कार्रवाई के नाम पर आइवाश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें