10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : जिले के 26 केंद्रों पर हुई पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा, 10663 अभ्यर्थी हुए शामिल

प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए सुबह आठ बजे से ही अभ्यर्थी सेंटरों पर पहुंचने लगे थे

जिले के 26 केंद्रों पर रविवार को पोलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा हुई. इसमें 11741 अभ्यर्थियों की जगह 10663 अभ्यर्थी शामिल हुए. 1078 अनुपस्थित रहे. प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए सुबह आठ बजे से ही अभ्यर्थी सेंटरों पर पहुंचने लगे थे. नौ बजे से परीक्षार्थियों का प्रवेश केंद्रों पर कराने की प्रक्रिया शुरू की गयी. इस दौरान सभी को कतार में लगाया गया. इसके बाद एक-एक अभ्यर्थी की जांच कर केंद्र पर प्रवेश कराया गया. शहर के एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल डिगवाडीह, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, झरिया गुजराती हिंदी हाई स्कूल, एसएसएनएमएस इंटर कॉलेज सिजुआ, सरस्वती विद्या मंदिर भूली सहित 26 केंद्रों में सुबह 10.30 बजे से अपराह्न एक बजे तक परीक्षा हुई.

सभी केंद्रों पर थी सुरक्षा व्यवस्था :

सभी केंद्रों के लिए दंडाधिकारी, गश्ती दल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. कंट्रोल रूम से परीक्षा पर नजर रखी जा रही थी. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में परीक्षा हुई. इस दौरान अभ्यर्थियों को केंद्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, डिजिटल डायरी, स्मार्ट वॉच समेत अन्य सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पाबंदी थी. वहीं सेंटर पर प्रवेश के दौरान युवती के कानवाली तक खुलवा ली गयी. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के अभिभावक सेंटर के बाहर खड़े होकर परीक्षा खत्म होने का इंतजार करते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel