यह अभियान एसएसपी प्रभात कुमार के स्पष्ट निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों एवं ओपी अंतर्गत इलाकों में एक साथ चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया था.
कई स्थानों पर चला अभियान
अभियान के तहत स्टेशन रोड, सिटी सेंटर, बैंक मोड़, धनसार, मनईटांड, हीरापुर, कतरास मोड़, बरवाअड्डा, गोविंदपुर, जोरापोखर, राजगंज, निरसा, पंचेत, कुमारधुबी, टुंडी, सिंदरी सहित कई भीड़भाड़ एवं संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने पैदल गश्त के साथ-साथ मोबाइल पेट्रोलिंग की. टीमों ने सुनसान गलियों, पार्कों, खाली मैदानों, सार्वजनिक स्थानों, स्कूल परिसर और रोड साइड सुनसान जगहों पर संदिग्ध गतिविधियों की बारीकी से जांच की.123 लोगों को पकड़ा
पुलिस की कार्रवाई में 123 लोग अड्डाबाजी करते हुए पकड़े गए. इनमें कई युवा शामिल थे जो देर रात तक समूह बनाकर बैठे पाए गए. पुलिस ने सभी की पहचान की जांच की और संदिग्ध प्रवृत्ति वाले लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने भेजा गया. वहीं, जो लोग बिना किसी गलत गतिविधि के पाए गए, उन्हें कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.अभियान के दौरान कई लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करते हुए भी पकड़े गए. पुलिस ने ऐसी हरकत को गंभीर मानते हुए उन्हें तुरंत हिरासत में लिया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई.एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि हाल ही में शहर में बढ़ती अड्डाबाजी की शिकायतों, अपराधियों के समूह बनने की आशंका और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को देखते हुए यह विशेष कार्रवाई आवश्यक थी. इस प्रकार की अड्डाबाजी से झगड़ा, मारपीट, चोरी, नशाखोरी एवं अन्य अपराधों की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं. वहीं उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत डायल 112 के जरिये पुलिस को दें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

