फुलवारीशरीफ के नोहसा इलाके में जमीन विवाद में हुए मो अनवार की हत्याकांड में पकड़ाये वासेपुर के मुख्य शूटर मो अफसर, उसके भाई मो शाहरुख, शहजादा सलीम, मो पिंटू उर्फ मो जावेद और इम्तियाज खान की कुंडील धनबाद पुलिस भी खंगाल रही है. इन पांचों के अलावा इस हत्याकांड में 10 अन्य नामजद अभियुक्त बनाये गये हैं. पटना पुलिस इन्हें तलाश कर रही है. मामले में पटना पुलिस कभी भी धनबाद आ सकती है.
अपराध से है पुराना नाता :
पटना पुलिस के सूत्रों ने बताया कि पांचों का अपराध से पुराना नाता है. इनका घर धनबाद के वासेपुर के अलावा पटना में भी है. धनबाद में कई बार घटना को अंजाम देकर सभी पटना आ जाते थे और पटना में घटना को अंजाम देकर धनबाद आ जाते हैं. ऐसे में इन्हें पकड़ना मुश्किल था. पटना पुलिस सभी पांचों आरोपियों की कुंडली बिहार और धनबाद व आसपास के जिलाें में खंगाल रही है. उम्मिद है कि इनसे जुड़े कुछ बड़े मामले भी सामने आ सकते हैं.गैंग्स से जोड़ कर देख रही है पुलिस :
वासेपुर से पकड़े गये पांचों आरोपियों की साठगांठ गैंग्स से भी जोड़कर पुलिस देख रही है. पुलिस गैंग्स के लोगों से संपर्क कर इन पांचों की जानकारी जुटा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है