कालूबथान ओपी क्षेत्र के कलियासोल निवासी जमीन कारोबारी संजय मंडल का अपहरण बुधवार की रात 11 बजे टुंडी के काशीटांड़ के पास अपराधियों ने कर लिया. हालांकि कारोबारी काे पुलिस ने तीन घंटे के भीतर पाटकोल जंगल से मुक्त करा लिया. इस दौरान तीन अपराधी गिरफ्तार किये गये. उनके पास से फिरौती के 1.31 लाख रुपये, दो बाइक, मोबाइल फोन और एक एयरगन जब्त किया गया है. 69 हजार रुपये लेकर अपराधियों का चौथा साथी फरार हो गया है. गिरफ्तार अपराधियों में टुंडी के संग्रामडीह सिधुआटांड़ निवासी हकीम साह, गोविंदपुर थाना क्षेत्र के मोहबनी निवासी सिकंदर साह, टुंडी के सिधुआटांड़ संग्रामडीह निवासी अफजल साह उर्फ अफजल टाइगर उर्फ ढुलू टाइगर शामिल हैं. वहीं टुंडी के काशीटांड़ निवासी अमजद साह घटनास्थल से फरार हो गया. डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता ने गुरुवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि संजय मंडल अपनी कार जेएच 10बीजे 3068 से जामताड़ा किसी जमीन की खरीद-बिक्री के सिलसिले में गये थे. उनके साथ टुंडी का एक साथी भी था. लौटने के क्रम में वह उसे महाराजगंज छोड़ते हुए कलियासोल जा रहे थे. रात 11 बजे काशीटांड़ में बाइक सवार अपराधियों ने संजय मंडल के वाहन को रोककर हथियार के बल पर उनका अपहरण कर लिया.
पाटकोल जंगल में की मारपीट, फिरौती के लिए घरवालों को फोन किया :
डीएसपी श्री गुप्ता ने बताया कि अपराधी संजय को पाटकोल जंगल में ले जाकर मारपीट करने लगे. उसके परिवारवालों को फोन कर 10 लाख रुपये फिरौती मांगी. घरवालों ने कहा कि इतने रुपये कहां से लायेंगे. अपराधी दो लाख रुपये लेकर छोड़ने पर राजी हो गये. परिवार के लोग रात में ही दो लाख रुपये लेकर निकल गये. इसी बीच परिवार के एक व्यक्ति ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी. टुंडी थाना प्रभारी असीम कमल टोप्नो, पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी मदन कुमार चौधरी व अन्य पुलिस पदाधिकारी रात में ही छापेमारी के लिए निकल पड़े. उधर, कारोबारी के परिजनों ने दो लाख रुपये अपराधियों को दे दिये थे. पुलिस ने पाटकोल जंगल को चारों तरफ से घेर लिया और छापेमारी शुरू कर दी. खुद को पुलिस से घिरा देख अपराधी भागने का प्रयास किया. इस दौरान तीन अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से फिरौती की राशि 1.31 लाख रुपये बरामद हुई. शेष 69 हजार रुपये चौथा साथी लेकर फरार हो गया. पुलिस ने मौके से दो बाइक, मोबाइल फोन, एक एयरगन जब्त किया गया.छापेमारी में ये थे शामिल :
थाना प्रभारी टुंडी असीम कमल टोप्नो, पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी मदन कुमार चौधरी, एसआइ अखिलेश प्रसाद, शौकत अली अंसारी, एएसआइ गाब्रियल बखला, चंद्रपति सिंह, एसआइ राजेश कुमार लोहरा व पुलिस बल.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है