Dhanbad News : बाघमारा अनुमंडल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. बुधवार देर रात सोनारडीह ओपी क्षेत्र में एक अपराधी के किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना की सूचना पुलिस को मिली थी. उसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया और छापेमारी शुरू की. इसी क्रम में सोनारडीह ओपी क्षेत्र की बड़ाई बस्ती स्थित शिव मंदिर के पास पुलिस ने एक युवक को संदिग्ध अवस्था में घूमते देख पूछताछ की, तो युवक ने अपना नाम रितिक शर्मा बताया. पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली, तो उसके पास से एक कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक रेडमी कंपनी का मोबाइल जब्त किया. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1बी) ए, 26 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया. बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने सिजुआ स्थित एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी. पुलिस की छापेमारी टीम में कतरास अंचल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार चौधरी, सोनारडीह ओपी प्रभारी दिलीप कुमार पाल, बरोरा थाना प्रभारी साधन कुमार, मधुबन थाना प्रभारी शुभम कुमार, हरिहरपुर थाना प्रभारी राहुल कुमार झा, सअनि राज कुमार सिंह, उदित सिंह सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

