31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : योजनाओं की समीक्षा बैठक में पंचायत सचिव ने बीडीओ से किया अभद्र व्यवहार, शिकायत

Dhanbad News : योजनाओं की समीक्षा बैठक में पंचायत सचिव ने बीडीओ से किया अभद्र व्यवहार, शिकायत

एग्यारकुंड प्रखंड का मामला. आवास योजनाओं में तेज लाने के लिए हो रही थी बैठक

देर से आने पर बीडीओ की फटकार पर भड़का पंचायत सेवकDhanbad News : एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में डुमरकुंडा पंचायत के पंचायत सचिव भीमपद रविदास ने बीडीओ इंद्र कुमार ओहदार के साथ अभद्र व्यवहार किया. बैठक में शामिल अन्य पंचायत सचिवों व रोजगार सेवकों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया. इस संबंध में बीडीओ श्री ओहदार ने विभाग के वरीय अधिकारियों से मामले की शिकायत की है. मामले को लेकर बताया जा रहा है कि बीडीओ मनरेगा से जुड़ी योजनाओं और आवास योजनाओं को लेकर सभी पंचायत व रोजगार सेवकों को कड़ी हिदायत दे रहे थे कि समय पर काम पूरा किया जाए. बैठक में देर से पंचायत सचिव भीमपद रविदास पहुंचे, तो बीडीओ ने अनुशासन को लेकर फटकार लगायी. इस बात पर पंचायत सचिव भी बीडीओ से अभद्रता से पेश आये और अशोभनीय व्यवहार किया. इस संबंध में बीडीओ ने कहा कि भीमपद रविदास इससे पहले भी अधिकारियों, कर्मियों व जनप्रतिनिधियों के साथ इस तरह का व्यवहार कर चुके हैं. मामले की शिकायत वरीय अधिकारियों से की है.

चार पंचायत सचिवों का वेतन रोकने का आदेश

इधर बैठक में आवास योजना में असंतुष्ट पाये जाने पर बीडीओ श्री ओहदार ने चार पंचायत सचिवों से स्पष्टीकरण मांगा. साथ ही, अगले आदेश तक वेतन बंद करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही व अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जिन सचिवों पर कार्रवाई की गयी है, उनमें अबोध मंडल, सुरेश प्रसाद, अमित मोदी व विनय किशोर शामिल हैं. बैठक में बीपीआरओ लालू रविदास, बीपीओ श्रीकांत मंडल, रेणु कुमारी, सुरेश प्रसाद, विनय किशोर, अबोध मंडल, अमित कुमार मोदी के अलावा सभी पंचायत सचिव व रोजगार सेवक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel