10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : जेसीबी के सामने लेटकर महिलाओं ने किया एसएनएमएमसीएच में चहारदीवारी निर्माण का विरोध, पुलिस व ग्रामीणों में नोकझोंक

ग्रामीणों के समर्थन में पहुंचे जेएमएम व जेएलकेएम नेताओं ने घंटों निर्माण कार्य रखा बाधित, मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति में पहले चरण में कोचाकुल्ही जाने वाले रास्ते पर चहारदीवारी निर्माण कार्य हुआ शुरू

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) की सुरक्षा को लेकर गुरुवार से शुरू हुए चहारदीवारी निर्माण कार्य के दौरान कोचाकुल्ही के ग्रामीण, दवा दुकानदार और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई. ग्रामीणों का कहना था कि चहारदीवारी खड़ी होने से उनका रास्ता बंद होने के साथ दुकानदारी बंद हो जायेगी. सुबह लगभग 10 बजे जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त मैजिस्ट्रेट राम नारायण राम व भवन प्रमंडल के अधिकारियों की मौजूदगी में कोचाकुल्ही से एसएनएमएमसीएच परिसर में प्रवेश करने वाले रास्ते पर चहारदीवारी निर्माण कार्य शुरू किया गया. जेसीबी लगाकर रास्ते को तोड़ा जाने लगा. इसी बीच कोचाकुल्ही के ग्रामीण पहुंच गये और निर्माण कार्य बंद कराने पर अड़ गये. शुरुआत में जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए ग्रामीणों को खदेड़ दिया. बाद में अन्य लोगों और जेएमएम व जेएलकेएम के नेताओं को साथ लेकर ग्रामीण फिर पहुंच गये. लोगों ने जबरन निर्माण कार्य रोक दिया. महिलाओं ने जेसीबी के सामने लेटकर निर्माण कार्य का विरोध किया. सूचना पर मैजिस्ट्रेट रवींद्रनाथ ठाकुर, धनबाद सीओ शशिकांत सिंकर और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम एसएनएमएमसीएच पहुंचे. अधिकारियों ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, पर वे नहीं माने. बाद में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष कुमार पहुंचे. एडीएम के नेतृत्व में ग्रामीण और दवा दुकानदारों के साथ वार्ता हुई. अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर लोग शांत हुए. दोपहर लगभग डेढ़ बजे बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य शुरू किया गया.

पुलिस से उलझी महिलाएं :

जेएमएम व जेएलकेएम नेताओं के साथ चहारदीवारी निर्माण कार्य रुकवाने के लिए पहुंची महिलाएं पुलिस के जवानों से उलझ गयीं. महिलाओं और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक व धक्का मुक्की भी हुई. इसी दौरान कई महिलाएं जेसीबी के सामने लेट गयीं और निर्माण कार्य का विरोध करने लगी. बाद में पुलिस ने हल्का बल का इस्तेमाल कर महिला समेत विरोध कर रहे अन्य को हटाया.

कोचाकुल्ही जाने के लिए रास्ते पर गेट बनाने पर बनी सहमति :

एसएनएमएमसीएच से कोचाकुल्ही तक आने-जाने के लिए गेट बनाने पर सहमति बनी है. जिला प्रशासन द्वारा एसएनएमएमसीएच से कोचाकुल्ही जाने वाले रास्ते पर चहारदीवारी बनायी जायेगी. इस दौरान लोगों के आने-जाने के लिए रिवाल्विंग गेट भी लगाया जायेगा.

एडीएम के निर्देश पर दवा दुकानों के समीप बनायी जायेगी दीवार :

एसएनएमएमसीएच परिसर में हो रहे चहारदीवारी निर्माण कार्य का अस्पताल परिसर में संचालित दवा दुकानदार ने भी विरोध किया. उन्होंने कहा कि दीवार खड़ी होने से उनके समक्ष रोजगार का संकट उत्पन्न हो जायेगा. दवा दुकानदारों ने जिला प्रशासन से दीवार खड़ी करने के बजाएं पांच-छह फीट ऊंची ग्रिल लगाने का आग्रह किया है. इसपर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के निर्णय के बाद आगे की कार्रवाई की बात जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कही है.

एसएनएमएमसीएच के साथ पीजी व सुपर स्पेशियलिटी परिसर में होना हैं चहारदीवारी निर्माण :

बता दें कि सुरक्षा को लेकर एसएनएमएमसीएच के साथ पीजी ब्लॉक व सुपर स्पेशियलिटी परिसर के चारों ओर बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य होना है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बाउंड्रीवॉल निर्माण की जिम्मेवारी जिला प्रशासन को सौंपी गयी है. एसएनएमएमसीएच के चारों ओर चहारदीवारी निर्माण कार्य के साथ स्टीलगेट शनि महाराज मंदिर के समीप से पीजी ब्लॉक व सुपर स्पेशियलिटी तक आने वाले रास्ते के दोनों ओर बाउंड्री खड़ी की जायेगी. शनि मंदिर के समीप एसएनएमएमसीएच प्रबंधन की जमीन पर अतिक्रमण कर रहे रहे लोगों को भी हटाने की योजना है. अलग-अलग फेज में सभी निर्माण कार्य को पूरा करने की योजना है.

वर्जन

एसएनएमएमसीएच की सुरक्षा के दृष्टिकोण से चारों ओर चहारदीवारी निर्माण प्रस्तावित है. रास्ते को लेकर कोचाकुल्ही के लोगों का विरोध था. उनके आने-जाने के लिए रास्ता छोड़ा जायेगा. दवा दुकान के समीप दीवार खड़ी करने का कार्य एडीएम के निर्देश के बाद शुरू होगा. जल्द ही अस्पताल परिसर में बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा. इसका विरोध करने वालों से जिला प्रशासन सख्ती से निबटेगा.

रवींद्रनाथ ठाकुर,

एक्जीक्यूटिव मैजिस्ट्रेट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel