Dhanbad News: गया पुल अंडरपास के नीचे चल रहे मरम्मत कार्य को लेकर प्रशासन ने एक बड़ी पहल की है. उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर अंडरपास के एक हिस्से का समतलीकरण का काम मंगलवार की रात से शुरू कर बुधवार की सुबह तक पूरा कर लिया गया. वहीं दूसरे हिस्से का समतलीकरण का कार्य जारी है. सूचना के मुताबिक पथ निर्माण विभाग द्वारा श्रमिक चौक से बैंक मोड़ की ओर जाने वाले मार्ग के 45 मीटर लंबे हिस्से में जेसीबी मशीन से 10 इंच गहरा मलबा हटाया गया. सड़क को समतल कर आवागमन के लिए खोल दिया गया है. इस हिस्से में अब बिना किसी रुकावट के वाहन सुचारु रूप से गुजरने लगे हैं. उपायुक्त श्री रंजन ने बताया कि आज रात इस हिस्से में जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के बाद सीमेंट कंक्रीट के पेवर ब्लॉक बिछाये जायेंगे. इसके उपरांत बैंक मोड़ से श्रमिक चौक वाले हिस्से की मरम्मत शुरू किया जायेगा.
दूसरे हिस्से में जाम से हुई थोड़ी परेशानी
हालांकि एक तरफ का काम पूरा हो गया है, लेकिन दूसरे हिस्से, बैंक मोड़ से श्रमिक चौक की ओर जाने वाली लेन पर अब भी गड्ढों के कारण परेशानी बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने इस क्षेत्र में कार्य में तेजी लाने की मांग की है, ताकि जल्द से जल्द पूरा अंडरपास सुचारु रूप से चालू हो सके. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि अगले चरण में इसी हिस्से का काम प्राथमिकता के तौर पर पूरा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

