वरीय संवाददाता, धनबाद.-फुलारीटांड़,
सरायढेला पुलिस ने खरखरी बस्ती से गैंगस्टर प्रिंस खान के एक गुर्गा मनी तिवारी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं एक अन्य अपराधी शेख अमीर फरार हो गया. पुलिस मनी को धनबाद के किसी थाना में रख कर पूछताछ कर रही है. मनी तिवारी पर पूर्व में सरायढेला थाना क्षेत्र के कोयला नगर में रहने वाले कोयला व्यवसायी संजय सिंह के घर पर फायरिंग कर दहशत फैलाना का आरोप है. सरायढेला पुलिस मनी से लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मनी ने पुलिस को घटना में शामिल अपने कई साथियों का नाम बताया है.संजय सिंह के घर पर गोलू, शेख व मनी ने की थी फायरिंग :
गौरतलब है कि ज्ञान ज्वेलरी में गोली बारी में पकड़ा गया गोलू को फुसरो पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान बताया कि 25 अप्रैल को कोयला नगर में संजय सिंह के घर पर हुई फायरिंग में उसके साथ मनी तिवारी, अमीर शेख और अन्य लोग शामिल थे. प्रिंस खान के कहने पर रंगदारी के लिए पूरी घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पहले ही सरायढेला पुलिस कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.फुसरो गोली कांड में पकड़ाये अपराधियों ने खोला राज :
फुसरो ज्ञान ज्वेलरी गोली कांड के बाद पुलिस ने प्रिंस खान के गुर्गा बिट्टू सोनार, गोलू कुमार सिंह, छोटू कुमार सिंह, अरविंद सोनार व ऋतुराज कुमार की गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा कर दिया था. बेरमो पुलिस जब गोलू को रिमांड पर लिया तब, संजय सिंह के घर हुए गोलीकांड का खुलासा हुआ. इसके बाद धनबाद पुलिस रेस हो गयी. मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी बस्ती से शिव शंकर तिवारी के पुत्र मनी तिवारी को गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरा अपराधी खरखरी बस्ती के ही शेख अमीर खान उर्फ गोजा फरार हो गया.बंगाल भागा शेख अमीर :
मामले की जानकारी मिलने के बाद सरायढेला थाना पुलिस पहले फुसरो थाना गयी. वहां से जानकारी जुटा कर शनिवार की देर रात खरखरी स्थित मनी तिवारी के आवास से उसे दबोच लिया. जबकि दूसरा आरोपी शेख अमीर फरार हो गया. बेरमो पुलिस बिट्टू सोनार से संपर्क रखने वालों की भी टोह लेने में जुटी है. पुलिस ने दो दिन पूर्व बिट्टू सोनार के घर हथियार छुपाये जाने की खबर पर छापामारी की थी. परंतु पुलिस को कोई हथियार नहीं मिला था. अब बेरमो पुलिस अरविंद सोनार को भी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मनी तिवारी को गिरफ्तार करने की सूचना मिलते ही शेख अमीर उर्फ गोजा बंगाल भाग गया है. बताया जाता है कि गाेजा के खिलाफ वर्ष 2022 में भी एक मामला दर्ज है. वह अपनी ही बस्ती के एक मंदबुद्धि युवक का अपहरण कर गलत नियत से झाड़ियों में ले गया था. इसके बाद दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद गोलीबारी व पथराव हुआ था. इसके बाद पुलिस ने शेख अमीर को जेल भेज दिया था. झरिया में बाइक लूट का भी वह आरोपी है. वह कई घटनाओं में शामिल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है