शनिवार को शहर में जलापूर्ति सामान्य हो गयी. तीसरे दिन पानी मिलने से लोगों ने राहत की सांस ली. शहरी जलापूर्ति अंतर्गत सभी 19 जलमीनारों से शनिवार की सुबह तय समय पर पानी सप्लाई शुरू कर दिया गया था. सभी जलमीनारों में लगभग 40 से 45 मिनट तक जलापूर्ति की गयी. बता दें कि मैथन से धनबाद के बीच राइजिंग पाइपलाइन का मेंटेनेंस कार्य को लेकर गुरुवार को पेयजल व स्वच्छता विभाग ने शटडाउन लिया था. ऐसे में गुरुवार व शुक्रवार को शहर में मैथन का पानी नहीं पहुंचा. मेंटेनेंस कार्य पूरा करने के बाद शुक्रवार को मैथन स्थित इंटकवेल का मोटर शुरू किया गया. देर शाम धनबाद के भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी पहुंचा. वहीं सुबह शनिवार को सभी जलमीनारों से पानी छोड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

