Dhanbad News : झरिया.
मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान के तहत गुरुवार की रात भौंरा के परसियाबाद रैंडम साइट में फाइलेरिया के रोगियों को चिह्नित करने के लिए नाइट ब्लड सर्वे किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 20 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के रक्त के नमूने लिये गये. बताया कि यह सर्वे रात में किया जाता है, क्योंकि फाइलेरिया परजीवी (माइक्रोफाइलेरिया) रात में रक्त में अधिक सक्रिय होते हैं. कहा कि यदि सर्वे में अधिक पॉजिटिव केस मिलते हैं, तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा उन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर दवा वितरण अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पिरामल फाउंडेशन भी सहयोग कर रहे हैं. साथ ही संग्रह करने वाली टीम को पुलिस द्वारा सुरक्षा भी दी जा रही है. जांच टीम में बीवीडी विभाग के डॉ दिलीप कुमार, सहिया रुक्मिणी देवी, लैब से अवधेश कुमार, वरुण बाउरी, सत्यवान महतो, बबलू रविदास के साथ क्षेत्र की सहिया बिंदिया देवी, कौशल्या देवी, सरिता देवी, मंजू देवी, कांति देवी, रेखा देवी, उर्मिला देवी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

