धनबाद.
एसएनएमएमसीएच में संचालित सुपर स्पेशियलिटी में 16 अगस्त से नेफ्रोलॉजी (किडनी रोग) विभाग की ओपीडी सेवा शुरू हो जायेगी. यहां किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ आफताब सेवा देंगे. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया ने बताया कि हर शनिवार को सुपर स्पेशियलिटी के नेफ्रोलॉजी विभाग के ओपीडी में डॉ आफताब दिन के 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक मरीजों को चिकित्सीय परामर्श देंगे. बता दें कि एसएनएमएमसीएच में पहली बार नेफ्रोलॉजी की ओपीडी सेवा शुरू होने जा रही है. विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं होने के कारण मरीजों को निजी अस्पताल में पैसे खर्च कर इलाज कराना पड़ता था. सुपर स्पेशियलिटी में ओपीडी सेवा नि:शुल्क होगी.नियुक्ति के बाद कार्डियोलॉजिस्ट चिकित्सक ने अबतक नहीं दिया याेगदान
नेफ्रोलॉजी के साथ सुपर स्पेशियलिटी में कार्डियोलॉजी की ओपीडी सेवा शुरू करने की भी योजना है. इसके लिए एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने कार्डियोलॉजिस्ट डॉ पीके सिंह को नियुक्त किया है. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार नियुक्ति प्रक्रिया के बाद डॉ पीके सिंह अबतक एमओयू पर हस्ताक्षर करने नहीं पहुंचे हैं. एसएनएमएमसीएच प्रबंधन लगातार उनसे संपर्क करने के प्रयास में जुटा है. उनके योगदान देने को लेकर उहापोह की स्थिति है.
वर्तमान में इन विशेषज्ञ विभाग में चिकित्सक दे रहे सेवा
यूरोलॉजी में डॉ गाैरव प्रकाश, न्यूरो सर्जरी में डॉ राजेश कुमार सिंह, प्लास्टिक सर्जरी के डॉ गौरव पटोदिया, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के डॉ संदीप कपूर वर्मा, मेडिकल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी के डॉ संजय कुमार सिंह, सर्जीकल ऑन्कोलॉजी के डॉ अली जैद अनवर.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

