एसएसपी एचपी जनार्दनन की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में नेशनल नार्कोटिक्स ऑर्डिनेशन (एनकोर्ड) की जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई. मौके पर एसएसपी व एडीएम लॉ एंड आर्डर ने जिला में नशे की गिरफ्त से बच्चों, किशोरों व युवाओं को दूर रखने पर विस्तृत चर्चा की. इस क्रम में नशा करनेवालों द्वारा नशे के विभिन्न तरीकों के इस्तेमाल व उनकी उपलब्धता पर चर्चा की. मादक पदार्थों पर रोक लगाने के लिए आवश्यक अभियान चलाने का निर्देश दिया. एसएसपी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी-जिला शिक्षा अधीक्षक को विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को नशा के प्रति आवश्यक रूप से जागरूक करने, कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में एंटी ड्रग टीम का गठन करने के लिए दिशा निर्देश दिया.
आंतरिक सूचना तंत्र करें विकसित :
एसएसपी ने सभी विभागों में आंतरिक सूचना तंत्र को विकसित करने का निर्देश दिया. कृषि पदाधिकारी को क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने, नशीले पदार्थों की खेती रोकने को लेकर सतर्कता बढ़ाने को कहा. उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक को रिपोर्ट देने को निर्देश दिया कि कितने स्कूलों के आस-पास तंबाकू व अन्य नशा की दुकानें हैं. ताकि वहां अभियान चलाया जा सके. वहीं एडीएम लॉ एंड आर्डर पीयूष सिन्हा ने सभी एसडीपीओ को निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्र में सुनिश्चित करें कि कोई भी ड्रग/मादक पदार्थों का सेवन न करें. इसके लिए गांव-गांव पंचायत स्तर पर लोगों को करें. इस कार्य में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को भी लगायें. युवाओं को ड्रग की आदत लगाने वाले लोगों को चिह्नित कर हमें बतायें. बैठक में सहायक आयुक्त उत्पाद राम लीला रवानी, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

