14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : मां की स्थिति हुई गंभीर, उठ नहीं पा रही पलंग से, बहन को अभी भी भाई के लौटने की आस

Dhanbad News : मां की स्थिति हुई गंभीर, उठ नहीं पा रही पलंग से, बहन को अभी भी भाई के लौटने की आस

Dhanbad News : कार्तिक पूर्णिमा के दिन तेलमच्चो के दामोदर घाट पर स्नान करने गये बाघमारा के भीमकनाली सेनीडीह ब्लॉक निवासी दिलीप राय के लापता छोटे पुत्र सुमित कुमार राय (18 ) का दिन बाद भी कुछ अता-पता नहीं चल पाया है. सोमवार को ही एनडीआरएफ की टीम रांची लौट गयी है. इसको लेकर परिजन हताश जरूर हैं, लेकिन अभी हिम्मत नहीं हारी है. मां को उम्मीद है कि सुमित सकुशल लौट आयेगा. बेटे के वियोग में मां डोली देवी बीमार पड़ गयी है. ठीक से खड़ा नहीं हो पा रही है. ठीक से भोजन भी नहीं कर पा रही है. उनकी आंखें पथरा गयी हैं. पलंग पर बेसुध पड़ी हुई है. जब सो कर उठती है, तो सुमित की याद कर रोने धोने लगती है. मां को यकीन नहीं हो रहा है कि उनका लाडला उससे दूर चला गया है. उसे ऐसा महसूस हो रहा है कि उनका सुमित इधर ही कहीं आसपास में है. घर पर रोज सुमित के लिए खाना बन रही है. सबका मन विचलित हो गया है ठीक से भोजन नहीं कर पा रहे हैं. पिता ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं.

जब-तक शव नहीं मिलेगा, ढूंढते रहेंगे परिजन

खोजबीन के लिए मंगलवार को भी परिजन एवं रिश्तेदार तेलमच्चो दामोदर नदी घाट पर डेरा डाले हुए हैं. सुमित की बड़ी बहन गायत्री राय कहती हैं कि घर में ऐसा नहीं लग रहा है सुमित अभी परिवार से दूर नहीं हुआ है. जबतक सुमित का पता नहीं चल जाता है, तब-तक उसे ढूंढते रहेंगे. गायत्री का कहना है कि सुमित का कपड़ा, मोबाइल बैग मिल गया है, लेकिन चप्पल, जींस और स्वेटर अभी तक नहीं मिल पाया है. इससे पता चलता है कि सुमित कहीं न कहीं होगा. या तो पानी के बहाव में दूर चला गया होगा या फिर कहीं किनारे बेहोश पड़ा होगा. सुमित के जीजा आर्मी में हैं. उन्होंने भी प्रशासन से सही ढंग से रेस्क्यू कराने की फरियाद की है.

परिजनों ने लगायी सांसद से गुहार

सोमवार की देर शाम सुमित के परिजन सांसद ढुलू महतो के आवास में जाकर मिले और लापता सुमित की खोजबीन कराने के लिए गुहार लगायी. सांसद ने उपायुक्त के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की और फिर से रेस्क्यू कराने की बात की. सांसद ने भरोसा दिया कि खोजबीन में जो भी मशीन या अन्य चीजों की जरूरत पड़ेगी, उपलब्ध कराया जायेगा.

फ्लैश बैक

कार्तिक पूर्णिमा के दिन तेलमच्चो घाट में भूली के चार और भीमकनाली के दो युवक नहाने के दौरान गये थे. स्थानीय गोताखोरों ने लगातार खोजबीन कर भीमकनाली के सुमित राय को छोड़ कर बाकी शवों को निकाल लिया. उसके बाद प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम का सहारा लिया, लेकिन टीम को कोई सफलता नहीं मिली और वह लौट गयी. सुमित का कोई अता-पता नहीं चल पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel