फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किया गया अभियान मंगलवार को समाप्त हो गया. 22 दिवसीय इस अभियान के दौरान जिलेभर में 23 लाख 81 हजार 621 लोगों को फाइलेरियारोधी दवा खिलायी गयी. यह लक्ष्य का 78.90 प्रतिशत है. जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से 30 लाख 18 हजार 563 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा था. अभियान के दौरान बीमार बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं व अन्य बीमारी से ग्रसित लोगों को दवा नहीं खिलायी गयी. वहीं धनबाद से बाहर रहने वाले लोगों को दवा नहीं दी जा सकी थी. ऐसे में होली में घर आने वाले प्रवासियों को फाइलेरियारोधी दवा खिलायी जायेगी. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने बताया कि अभियान के दौरान पता चला कि लक्ष्य के लगभग 10 प्रतिशत लोग धनबाद से बाहर हैं. होली में उनके लौटने की संभावना है. ऐसे में होली में घर लौटने पर ऐसे प्रवासियों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने की योजना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है