Dhanbad News : डिग्री कॉलेज टुंडी में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन मंगलवार को डिग्री कॉलेज टुंडी में प्राचार्य डॉ इंद्रजीत कुमार की अध्यक्षता में एनएसएस यूनिट एक के सहयोग से रक्तदान मेगा शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय एवं विनोद बीबीएमकेयू धनबाद के निर्देशानुसार अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के सहयोग से आयोजित किया गया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं तथा एसएनएमएमसीएच धनबाद के ब्लड बैंक के कर्मचारी उपस्थित थे. रक्तदाताओं में प्रो अविनाश कुमार ,डॉ प्रीतम कुमार सिंह, डॉ दीनबंधु मंडल, दयामय मंडल, संदीप कुमार हेंब्रम, आदित्य कुमार गुप्ता व शुभम कुमार पांडेय ने अपना योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

