12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा ने लगाया समर कैंप

तीन दिवसीय नि:शुल्क समर कैंप जोड़ाफाटक में लगाया गया है. इसमें स्लम एरिया के 30 बच्चे शामिल हुए.

धनबाद.

मारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा की ओर से बच्चों के लिए तीन दिवसीय नि:शुल्क समर कैंप जोड़ाफाटक में लगाया गया है. इसमें स्लम एरिया के 30 बच्चे शामिल हुए. बच्चों से सरस्वती मंत्र का उच्चारण करवाया गया, उसके बाद सुमन बगड़िया ने गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ योग कराया. समिति की सदस्य किरण गोयनका ने क्राफ्ट सिखाये. बच्चों ने एक से बढ़ एक एनवेलप बनाये. बच्चों के बीच क्विज, गेम्स इत्यादि करवाया गया. बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट सिखाया गया. उनके बीच ड्राइंग कंपीटीशन व मां के ऊपर फीलिंग्स लिखने का कंपीटीशन कराया गया. बच्चों ने मां के लिए अपनी फीलिंग्स को कागज पर उतारा. एक बच्ची रूपा ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि जब मैं दुनिया से विदा होऊं मेरा कफन मेरी मां का आंचल हो. बुधवार को कैंप का समापन होगा. इस दिन सभी बच्चों की मां भी आयेगी. बच्चों को समिति द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर समिति की अध्यक्ष शारदा बजाज, उर्मिला गुटगुटिया, विमल बंसल, अरुण भागनिया, किरण गोयनका, अनिता अग्रवाल, अनीता मिश्रा, प्रीति एस अग्रवाल, प्रीति पी अग्रवाल, रानी लोहारूका, सारिका सिंघल, सुलोचना सांवरिया, इंदु तायल, सुमन बगड़िया आदि उपस्थित थे.

कार्मेल स्कूल के प्रिंसिपल को दी गयी विदाई : धनबाद.

कार्मेल स्कूल में मंगलवार को सीनियर विंग की ओर से प्रिंसिपल सिस्टर मारिया कीर्ति को विदाई दी गयी. सिस्टर मारिया को कार्मेल ग्रुप के एजुकेशन काउंसलर के पद पर पदोन्नत किया गया है. विदाई समारोह में सिस्टर मारिया कीर्ति एसी, वाइस प्रिंसिपल सिस्टर एल्सी जोसेफ, प्राइमरी कॉर्डिनेटर सिस्टर श्रेया और कम्युनिटी कॉलेज कॉर्डिनेटर सिस्टर अमला, मिस मानम, मिस डार्लिन, मिस गायत्री मौजूद थे. शिक्षिकाओं और छात्राओं ने सिस्टर के प्रति आभार व्यक्त किया गया. मौके पर शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. अंत में सिस्टर मरिया कीर्ति ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel