धनबाद.
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में कटंगी खुर्द में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण आठ से 11 मार्च तक ट्रेन परिचालन प्रभावित रहेगा. इस दौरान यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भोपाल मंडल से गुजरने वाली कुछ यात्री ट्रेनों को अस्थायी रूप से निरस्त किया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है. इनमें धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी. सात मार्च को गाड़ी संख्या 03397 धनबाद – नासिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड, सोन नगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, सतना. कटनी साउथ होते हुए गंतव्य को जाएगी.नौ मार्च को गाड़ी संख्या 03998 नासिक – धनबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी साउथ, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सोन नगर, गढ़वा रोड होते हुए गंतव्य को आयेगी.
आठ मार्च को गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता – अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड, सोन नगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी मुड़वारा होकर चलेगी.10 मार्च को गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सोन नगर, गढ़वा रोड होकर चलेगी.
10 मार्च को गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड, सोन नगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी मुड़वारा होकर चलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है