Dhanbad News: बीसीसीएल कतरास क्षेत्र की चैतुडीह कोलियरी अंतर्गत मालकेरा तीन नंबर के समीप सोमवार को भू-धंसान होने से पोल नीचे गिर गया. इससे पासीटांड़ में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. घटना के बाद कोलियरी प्रबंधन ने पहले विद्युत संयोग को काट कर तार हटाया. फिर पोल को गड्ढे से निकाला गया. इसके बाद पेलोडर मशीन से भू-धंसान स्थल की भरायी करायी गयी. विद्युत एवं यांत्रिक विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने बिजली का पोल लगाने का काम शुरू कर दिया है. फोरमैन चंदन विश्वास ने बताया कि बिजली बहाल करने को लेकर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. जल्द पासीटांड़ में बिजली बहाल कर दी जायेगी. यह इलाका डेंजर जोन में आता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है