Dhanbad News : लोयला स्कूल तालडांगा प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं ने एकत्र की गयी विभिन्न प्रकार की सामग्री को भूली स्थित मिशनरी ऑफ चैरिटी को सुपुर्द किया. प्राचार्य जोनी पी देवसिया के नेतृत्व में छात्र-छात्रा व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने चैरिटी का भ्रमण सोमवार को किया. यह संस्था वृद्ध व्यक्ति, कुष्ठ रोग ग्रसित, अनाथ व बेसहारा लोगों के लिए काम करती है. प्राचार्य जोनी पी देवसिया ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को उनके सामाजिक दायित्व व कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के लिए किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

