Dhanbad News : लोयला स्कूल तालडांगा चिरकुंडा के 11वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं के दल को एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर जमशेदपुर ले जाया गया. भ्रमण के दौरान बच्चों को औद्योगिक विकास एवं पर्यावरण के संदर्भ में जानकारी दी गयी. बच्चों को पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली संस्था सीएसआइआर एनएमएल (वेस्ट मैनेजमेंट) ले गयी. बच्चों को एक्सएलआरआइ जमशेदपुर ले जाया गया, जहां महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. बच्चों को जुबली पार्क, इको पार्क घुमाया गया और शहर के सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहर से भी रूबरू करवाया गया. पुरुलिया स्थित संत जेवियर स्कूल भी ले जाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

