महाशिवरात्री को अंतिम अमृत स्नान होना है. इसे लेकर ट्रेनों में भीड़ बढ़ी हुई है. कुंभ जाने के लिए धनबाद स्टेशन में यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी. बढ़ती भीड़ को देखते हुए धनबाद स्टेशन पर कुंभ स्पेशल ट्रेन को शाम सात बजे ही प्लेटफॉर्म पर लगा दिया गया है. स्टेशन पर मौजूद लोग इसमें सवार हो गये. वहीं कुंभ जाने वाली ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर खड़ी होने की जानकारी एनाउंसमेंट कर दी जा रही थी. स्टेशन आने वाले यात्री सीट लेकर ट्रेन में सवार हो गये.
देर रात खोली गयी ट्रेन :
शाम सात बजे से खड़ी ट्रेन की अधिकांश सीटें प्लेटफॉर्म पर आने के साथ ही भर गयी. रात आठ बजे तक ट्रेन लगभग फुल हो चुकी थी. प्लेटफॉर्म पर पहले से ट्रेन के खड़े रहने के कारण लोग आते गये और सवार होते रहे. रात 10.40 बजे के बाद धनबाद स्टेशन से खुली.गंगा सतलज एक्सप्रेस में रही भीड़ :
भीड़ बढ़ने का असर ट्रेनों पर दिख रहा है. नियमित कई ट्रेनों के रद्द होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. महाकुंभ जाने के लिए लोग गंगा सतलज एक्सप्रेस में सवार हुए. गंगा सतलज एक्सप्रेस के जनरल कोच के साथ ही स्लीपर कोच में यात्रियों की भीड़ रही है. ट्रेन के धनबाद में लगने के साथ ही लोग सवार होने को व्याकुल दिखे. सुरक्षा में तैनात जवानों ने लोगों को ट्रेन के रूकने के बाद सवार होने की बात कही.सहयोग काउंटर पर रही भीड़ :
धनबाद स्टेशन के सहयोग केंद्र में यात्रियों की भीड़ देखी गयी. लोग कुंभ जाने वाली ट्रेनों की जानकारी लेने आ रहे थे. उन्हें बताया गया कि फिलहाल कोई ट्रेन नहीं है. शाम पांच बजे के बाद ही जानकारी हो पायेगी कि कोई स्पेशल चल रही है या नहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है