Dhanbad News: उपायुक्त व एसएसपी ने कई महत्वपूर्ण कार्यालयों का किया निरीक्षणDhanbad News: उपायुक्त आदित्य रंजन व वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बुधवार को जिले के विभिन्न कार्यालयों व संस्थानों का निरीक्षण किया. सबसे पहले कोर्ट रोड स्थित पुरानी ट्रेजरी का निरीक्षण किया गया. इसके बाद दोनों पदाधिकारियों ने वायरलेस कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, धनबाद विधानसभा का मतदाता सुविधा केंद्र, पेंशन व लेखा कार्यालय, कोहिनूर मैदान, वेंडिंग जोन, सदर अस्पताल में नवनिर्मित एमटीसी केंद्र तथा धनबाद थाना का जायजा लिया. उन्होंने एमटीसी केंद्र की क्षमता बढ़ाने की भी बात कही. उपायुक्त ने कहा कि पुरानी ट्रेजरी को नये समाहरणालय परिसर में शिफ्ट किया जायेगा. दूरी अधिक होने के कारण पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं पेंशनधारकों को निकासी समेत अन्य कार्यों में असुविधा होती है, सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी अतिरिक्त संसाधन लगाने पड़ते हैं. नयी ट्रेजरी में पुरानी ट्रेजरी की सभी व्यवस्थाओं के साथ-साथ आधुनिक व उत्कृष्ट सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. निरीक्षण के उनके साथ अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, ट्रेजरी ऑफिसर पंकज कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
नई ट्रेजरी व पार्किंग एरिया का किया निरीक्षण
इसके बाद उपायुक्त व एसएसपी ने नये समाहरणालय परिसर में निर्माणाधीन नयी ट्रेजरी व उसके पूर्वी भाग में विकसित किये गये पार्किंग एरिया का निरीक्षण किया. यहां सुविधाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये. अंत में उपायुक्त ने जिलेवासियों को नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं दीं और सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

