Dhanbad News : नगर निगम में व्याप्त समस्याओं को लेकर कतरास नागरिक समिति ने थाना के समीप स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थल पर एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता प्रिंस शर्मा, संचालन चुन्ना यादव व धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप पांडेय ने किया. वक्ताओं ने कहा कि कतरास शहर में जाम की जो समस्या है, यह कोढ़ के समान हो गया है. जाम से लोग घंटों परेशान रहते हैं. जाम के कारण लोग शहर आने से घबराते हैं. लचर विद्युत समस्या से लोग हलकान है. नगर निगम में बंद पड़े स्ट्रीट लाइट शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है. शहर की नाली की नियमित सफाई नहीं हो रही है. गंदगी, जल जमाव से लोग परेशान हैं. गली-मोहल्ले में बन रहे नाली के निर्माण पर अनियमितता बरती जा रही है. ननि के अधिकारी सिर्फ टैक्स लेना जानते हैं. सुविधा के नाम पर कुछ नहीं किया जा रहा है. अगर यही हाल रहा, तो समिति उग्र आंदोलन करेगी. धरना के बाद कतरास थानेदार को मांग पत्र सौंपा गया. धरना में प्रकाश राम गुप्ता, विनायक गुप्ता, मनोज गुप्ता, सूर्यदेव मिश्रा, पंकज गुप्ता, कुंदन सिंह, बलबीर सिंह, श्याम किशोर कल, वाइके पाठक, बबलू बनर्जी, सुरेश शर्मा, अनूप केडिया, विनय पासवान, मंजर आलम, भरत शर्मा, हरि प्रसाद अग्रवाल, इमाम उल हक, विजय गुप्ता, राजू सिंह, नीरज गुप्ता आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

