15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करवाचौथ : सुहागिनों ने फेरे सुहाग थाल, चौथ महारानी से मांगी पति की लंबी आयु, देखें खूबसूरत PHOTOS

Karwa Chauth in Jharkhand : सुहागिनों की भारी भीड़ को देखते हुए यहां सामूहिक रूप से 13 राउंड में सुहागिनों को पूजा करायी गयी. पहले राउंड में 45 महिलाओं के समूह ने पूजा की. वहीं मंदिर में 585 सुहागिनों ने चौथ महारानी की कथा सुनी, करवा फेरे और चौथ माता से सदा सुहागन रहने का आशीष मांगा.

Karwa Chauth in Jharkhand : झारखंड में करवा चौथ का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. खासकर कोयलांचल में शुक्रवार को आस्था के साथ करवा चौथ का त्योहार मनाया गया. सुहागिनों ने दिनभर निर्जल रहकर शाम को सोलह शृंगार कर चौथ माता की पूजा-अर्चना की और अखंड सुहाग का आशीष मांगा. व्रत को लेकर शक्ति मंदिर में सवा तीन बजे से ही सुहागिनें सुहाग थाल लेकर पहुंचने लगीं.

Karwa Chauth In Jharkhand News Today
करा चौथ का व्रत तोड़ने से पहले पंजाबी दंपती. फोटो : प्रभात खबर

सुहागिनों की भारी भीड़ को देखते हुए यहां सामूहिक रूप से 13 राउंड में सुहागिनों को पूजा करायी गयी. पहले राउंड में 45 महिलाओं के समूह ने पूजा की. वहीं मंदिर में 585 सुहागिनों ने चौथ महारानी की कथा सुनी, करवा फेरे और चौथ माता से सदा सुहागन रहने का आशीष मांगा. कथकहनी जानकी शर्मा ने माता रानी के जैकारे के साथ पूजा शुरू की. वहीं चांद निकलने पर चांद को अर्घ्य देने के बाद सुहागिनों ने छलनी से पति का चेहरा देखा और पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रत खोला.

Karwa Chauth In Jharkhand News Today Dhanbad
पूजा की थाल के साथ करवा चौथ का व्रत रखने वाली सुहागिनें. फोटो : प्रतीक

Karwa Chauth in Jharkhand : गीत गाते हुए फेरा सुहाग थाल

इस अवसर पर सुहागिनों ने पारंपरिक गीत गाते हुए सुहाग थाल फेरा. इस दौरान सुहागिनों ने सुन पैन प्यारी वीरा चन्न चढे ते पानी पीवां…, धूम चड़कड़ा फेरी ना, सूई बीच धागा पावी ना…, लै पैन प्यारी करवड़ा, लै सर्व सुहागन करवड़ा… आदि करवा चौथ के गीत गाये गये. मौके पर श्रीश्री भगवती जागरण कमेटी के पदाधिकारी व सेवादार सक्रिय रहे.

Karwa Chauth In Jharkhand News
चलनी से चांद देखतीं महिलाएं. फोटो : प्रतीक

टेलीफोन एक्सचेंज रोड में हुई पूजा

टेलीफोन एक्सचेंज रोड, गांधी नगर में भी सुहागिनों ने चौथ माता की पूजा कर कथा सुनी. इस दौरान अपने सुहाग की लंबी उम्र की प्रार्थना की. चांद देखने के बाद चलनी से पति का चेहरा दिखा और पति के हाथों व्रत खोला.

Karwa Chauth Celebration
करा चौथ का व्रत फोटो : प्रभात खबर

इसे भी पढ़ें

गोइलकेरा-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना का मॉकड्रिल, हूटर बजते ही मची अफरा-तफरी

गोड्डा लोकसभा के पूर्व सांसद सलाउद्दीन अंसारी का निधन, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

कैबिनेट की बैठक 16 अक्टूबर को, कई अहम फैसलों को मिल सकती है मंजूरी

रांची में राहुल दुबे गैंग से पुलिस की मुठभेड़, 2 अपराधियों को लगी गोली, 4 हथियारबंद गिरफ्तार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel