Dhanbad News : सोनरियाटांड़ विवाह भवन में पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी का समारोह कर अभिनंदन किया. जदयू कार्यकर्ताओं ने स्वागत हीरापुर मोड़ में माला पहनाकर किया. इस दौरान सांसद ने कहा कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है और इनकी सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने कहा कि हमलोगों का सौभाग्य है कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में सीपी चौधरी जैसा सांसद मिला है. संचालन तोपचांची प्रखंड दक्षिणी भाग के प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद दास व धन्यवाद ज्ञापन जदयू तोपचांची प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पांडेय ने किया. समारोह में जदयू महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बिंदु देवी, अशोक कुमार दास, सीता देवी, विनोद सिंह,संजय दे, प्रदीप सिंह, दीनदयाल सिंह, सत्यनारायण सिंह,कंचन तिवारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

