Dhanbad News : बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों की लंबित 37 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को जमसं के पदाधिकारियों ने जीएम केके सिंह के साथ वार्ता की. सकारात्मक वार्ता के बाद जमसं ने घोषित आंदोलन को स्थगित कर दिया. केंद्रीय उपाध्यक्ष सह सीसीसी सदस्य गोपाल मिश्रा ने कहा कि 11 माह पूर्व एएमपी कोलियरी मुराइडीह से दामोदा कोलियरी में स्थानांतरित किये गये श्रमिकों को एएमपी कोलियरी में पदोन्नति का लाभ से वंचित किया जा रहा है. जीएम ने इस मामले पर समाधान करने आश्वासन दिया. इसके अलावा लंबित नियोजन देने, आवास मरम्मत करने, श्रमिक कॉलोनी की साफ-सफाई करने सहित अन्य मांगों को प्रबंधन ने पूरा करने का आश्वासन दिया. मौके पर प्रभारी क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक हेमंत कुमार हेना, संतोष कुमार सिन्हा, संदीप कुमार शर्मा, नीरज कुमार के अलावा संघ की ओर से गोपाल मिश्रा, मंगल हेंब्रम, महेश श्रीवास्तव, गणेश सिंह, ढालचंद महतो, अमृत बेलदार, सीडी मिश्रा, डीसी देशवाली, विष्णु कुमार, काजल कुमार चौबे, प्रताप सिंह, नरेश नोनिया आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

