Dhanbad News : भौंरा ओपी क्षेत्र की भौंरा उत्तर कोलियरी के 29 /30 वर्कशॉप में सोमवार की रात दर्जनों अपराधियों ने धावा बोलकर वहां कार्यरत दो कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. उसके बाद सेफ्टी विभाग के गोदाम व बिजली कार्यालय का ताला तोड़ कर उसमें रखी लौह सामग्री, अल्युमीनियम तार, टूल्स समेत अन्य सामग्री लूट ली. घटना के बाद से रात्रि पाली के कर्मियों में भय का माहौल है. लौह सामग्री को एक वाहन पर लोड कर ले भागे. घटना के बाद सुबह में कर्मियों ने इसकी शिकायत इंजीनियर से की. हालांकि प्रबंधन द्वारा घटना की शिकायत भौंरा ओपी में नहीं की गयी है. इस संबंध में भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम ने कहा कि घटना की जानकारी नहीं है. अभी तक प्रबंधन की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है