स्वास्थ्य विभाग के एमडी एनएचएम अबु इमरान ने विजुअल इंस्पेक्शन विथ एसेटिक एसिड (वीआइए) किट खरीद मामले की जांच का निर्देश दिया है. एनसीडी के राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ लाल मांझी को मामले की जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. राज्य एनसीडी के पदाधिकारी अपने स्तर से मामले की जांच करा रिपोर्ट एनएचएम एमडी को सौंपेंगे. इस दौरान जिले के विभिन्न आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तैनात सीएचओ से वीआइए किट के बारे में जानकारी ली जायेगी. बता दें कि स्वास्थ्य मुख्यालय के निर्देश पर धनबाद में शुरू होने वाली सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग स्पेशल ड्राइव को लेकर जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्धता जांचने के दौरान एक भी किट के आयुष्मान आरोग्य मंदिर नहीं पहुंचने का खुलासा हुआ है. विभिन्न आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तैनात सीएचओ से पूछताछ में उन्होंने वीआइए किट नहीं मिलने की बात बतायी. जबकि, वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लगभग 20 लाख रुपये की किट की खरीदारी संबंधित दस्तावेज स्वास्थ्य विभाग के पास मौजूद है. एक वीआइए किट में लगभग 15 तरह के सामन होते हैं. इस किट के इस्तेमाल से सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है