धनबाद.
यू-डायस प्लस में बच्चों की इंट्री अब तक पूरी नहीं हो पायी है. जिले के 2445 स्कूलों में चार लाख 82 हजार 675 विद्यार्थियों का डाटा अपलोड करने का लक्ष्य है, लेकिन 2025-26 के लिए अब तक चार लाख 12 हजार 747 बच्चों का बच्चों की जानकारी ही अपलोड हो पायी है. अभी भी 69 हजार 928 बच्चों की जानकारी अपलोड करनी बाकी है. जिले में सबसे खराब स्थिति धनबाद और बलियापुर प्रखंड की है. यहां 60 प्रतिशत बच्चों की भी सूची अपलोड नहीं हो पायी है.14 फरवरी तक पूरा करना है काम
जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा ने यू डायस प्लस में 14 अगस्त तक बच्चों की इंट्री का काम पूरा करने का निर्देश दिया है. यू डायस पोर्टल के माध्यम से इंट्री का काम पूरा करना है. पत्र में कहा गया है कि निरसा, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी को छोड़ किसी प्रखंड की प्रगति संतोषजनक नहीं है.
ड्रॉप बॉक्स बच्चों की सूची मांगीप्रखंडवार यू डायस में नामांकन की स्थिति कम होने से विभाग की चिंता बढ़ गयी है. ड्रॉप बॉक्स के बच्चों की तलाश करने को कहा गया है. वैसे बच्चे, जो गत वर्ष स्कूलों में अध्ययनरत थे लेकिन इस वर्ष विद्यालयों से बाहर ड्रॉप बॉक्स में है. इसकी सूची प्रखंडवार व विद्यालयवार बीआरपी या सीआरपी को उपलब्ध कराना है और सभी चिह्नित बच्चों को स्कूलों में यू डायस के एसडीएमएस में इंट्री करना है. सीआरपी-बीआरपी को स्कूलों में जाकर प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक से मिलकर काम करना है.
प्रखंडस्कूल लक्ष्य डाटा अपलोड हुआ
धनबाद 373 108584 92966बलियापुर 215 29746 24990तोपचांची 198 33390 29146
झरिया 184 59385 48452बाघमारा 398 73347 61407एग्यारकुंड 121 31284 26064गोविंदपुर 357 66764 58945
केलियासोल 139 18563 16671पूर्वी टुंडी 109 12071 11042टुंडी 199 25841 23210निरसा 152 23700 19854
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

