IIT ISM Dhanbad: आईआईटी आईएसएम धनबाद में गुरुवार से एडवांस्ड सेमीकंडक्टर डिवाइस, माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स और वीएलएसआइ फार प्रोफिशिएंट एम्बेडेड सिस्टम डिजाइन विषय पर 12 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स गुरुवार से शुरू हो गया. उद्घाटन सत्र में प्रो केका ओझा, डीन (सतत शिक्षा कार्यक्रम), प्रो प्रदीप कुमार साधु, प्रोफेसर (एचएजी), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग और प्रो कौशिक मजूमदार, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग एवं कोर्स संयोजक मौजूद थे. रिफ्रेशर कोर्स में 35 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. यह रिफ्रेशर कोर्स 11 से 22 दिसंबर तक चलेगा.
देशभर के तकनीकी संस्थानों के प्रतिभाग ले रहे हिस्सा
इसमें देशभर के विभिन्न तकनीकी संस्थानों से आये प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतिभागियों को एडवांस्ड वाइड-बैंडगैप सेमीकंडक्टर मैटेरियल, ग्रुप-3-5 कंपाउंड आधारित हेटेरोजंक्शन ट्रांजिस्टर, आधुनिक वीएलएसआई सर्किट डिजाइन, टीसीएडी आधारित मॉडलिंग तथा सीएमओएस, एमओएसएफइटी और एचइएमटी जैसे डिवाइसों के निर्माण प्रक्रियाओं पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके अलावा डिजिटल आइसी डिजाइन, एम्बेडेड सबसिस्टम विकास और रियल-टाइम एम्बेडेड सिस्टम के व्यावहारिक पहलुओं पर विशेष सत्र आयोजित किये जायेंगे. उद्घाटन समारोह में वक्ताओं ने भारत में सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी की बढ़ती आवश्यकता, माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स अनुसंधान की संभावनाओं और उद्योग-शैक्षणिक सहयोग की अनिवार्यता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम देश को अत्याधुनिक तकनीकी कौशल से लैस मानव संसाधन उपलब्ध कराते हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
IIT ISM Dhanbad: 12 दिवसीय कोर्स के लिए पंजीकरण निःशुल्क
यह 12 दिवसीय कोर्स विशेषज्ञ व्याख्यान, प्रायोगिक सत्रों और इंटरएक्टिव गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को नवीनतम तकनीकी प्रगति से अवगत करायेगा. इसमें प्रमुख राष्ट्रीय संस्थानों और शोध संगठनों के विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे. कोर्स में पंजीकरण निःशुल्क है और यह यूजीसी की करियर उन्नति योजना के अंतर्गत मान्य है. सभी सत्रों में उपस्थिति और मूल्यांकन परीक्षा पूर्ण करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये जायेंगे. बाहरी प्रतिभागियों के लिए सीमित संख्या में आवास की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी.
इसे भी पढ़ें
धनबाद के पुलिस पदाधिकारियों को तकनीकी प्रशिक्षण देगा आईआईटी आईएसएम
झारखंड स्कूल इंनोवेशन चैलेंज में रांची के अग्रीम को 1st प्राइज, 9वीं के छात्र ने बनाया अनोखा हेलमेट
IIT Dhanbad News: आइआइटी-आइएसएम : कैंपस प्लेसमेंट जारी, 84 का हुआ प्लेसमेंट

