धनबाद के पुलिस पदाधिकारियों को तकनीकी प्रशिक्षण देगा आईआईटी आईएसएम
IIT ISM Dhanbad: डीसी ने कहा कि डिजिटल पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी थानों और ओपी को अतिरिक्त कंप्यूटर, प्रिंटर और अन्य आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे. साथ ही, पुलिस कर्मियों को तकनीकी रूप से और अधिक सक्षम बनाने के लिए आइआइटी आइएसएम के सहयोग से एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम जल्द शुरू किया जायेगा.
Table of Contents
IIT ISM Dhanbad: धनबाद में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और पुलिस को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में बुधवार को पुलिस केंद्र (पुलिस लाइन) में नवनिर्मित परिवहन शेड का उद्घाटन डीसी आदित्य रंजन और एसएसपी प्रभात कुमार ने किया. नये शेड निर्माण से पुलिस केंद्र में लगभग 50 से अधिक छोटी-बड़ी गाड़ियों को अब सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से पार्क किया जा सकेगा. शेड के नीचे पुलिस लाइन की बस, वाटर कैनन, वज्र वाहन, रक्षक वाहन, जीप और अन्य छोटे वाहनों का सुरक्षित पड़ाव रहेगा. इससे किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में वाहनों का त्वरित उपयोग संभव हो सकेगा.
पुराने व जर्जर भवनों की मरम्मत व पुनर्निर्माण जल्द
डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि पुलिसकर्मी दिन-रात कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं. ऐसे में उनकी बुनियादी जरूरतों और सुविधाओं को पूरा करना जिला प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि जिले के पुराने और जर्जर थानों व ओपी के भवनों का सर्वे कर लिया गया है. जर्जर भवनों की मरम्मत व पुनर्निर्माण सीएसआर फंड से शीघ्र प्रारंभ कराया जायेगा. बरवाअड्डा थाना को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क की मंजूरी मिल गयी है. जल्द पहुंच सड़क बनेगी. इसके बाद नागरिकों एवं पुलिस बल का आवागमन अधिक सुविधाजनक हो जायेगा.
सभी थानों और ओपी मिला कंप्यूटर, प्रिंटर व इलेक्ट्रानिक उपकरण
डीसी ने कहा कि डिजिटल पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी थानों और ओपी को अतिरिक्त कंप्यूटर, प्रिंटर और अन्य आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे. साथ ही, पुलिस कर्मियों को तकनीकी रूप से और अधिक सक्षम बनाने के लिए आइआइटी आइएसएम के सहयोग से एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम जल्द शुरू किया जायेगा.
IIT ISM Dhanbad पुलिसकर्मियों को आधुनिक तकनीक से दक्ष करेगा
कहा कि यह प्रशिक्षण पुलिसकर्मियों को आधुनिक तकनीकों से दक्ष करेगा. मौके पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एसडीएम राजेश कुमार, डीएसपी डीएन बंका, सुमित कुमार, नौशाद आलम, शंकर कामती, अरविंद सिंह, संजीव कुमार, परिचारी प्रवर अवधेश कुमार, विनोद कुजूर समेत पुलिस विभाग के अन्य पदाधिकारी, जवान व पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
225 बेड का जल्द मिलेगा बैरक – एसएसपी
कार्यक्रम के दौरान एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि परिवहन शेड केवल वाहन पार्किंग तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह कई महत्वपूर्ण अवसरों पर अत्यंत उपयोगी साबित होगा. चुनावों के दौरान सुरक्षा बलों के अस्थायी आवासन, विधि-व्यवस्था नियंत्रण के लिए विशेष तैनाती, बल संचयन और विभिन्न प्रशासनिक कार्यक्रमों में यह शेड उपयोगी होगा.
शेड के पीछे हो रहा आधुनिक शौचालय और स्नानघर का निर्माण
एसएसपी ने बताया कि शेड के पीछे आधुनिक शौचालय और स्नानघर का निर्माण चल रहा है. इससे पुलिस बल को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. पुलिस केंद्र में 225 बेड क्षमता वाले बड़े बैरक का निर्माण जारी है. इसमें जवानों के आराम करने और रहने की बेहतरीन व्यवस्था होगी. इसके अलावा परिसर में बहुउद्देश्य हॉल, नाला निर्माण, जल निकासी व्यवस्था और अन्य सिविल कार्य तेजी से कराये जा रहे हैं.
थानों को जल्द मिलेगा नया वाहन
एसएसपी ने बताया कि हाल ही में धनबाद पुलिस को 150 नयी पेट्रोलिंग बाइक उपलब्ध करायी गयी हैं. बाइक थाना क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और अपराध नियंत्रण ने सहायक साबित हो रही है. आने वाले समय में कुछ और आधुनिक वाहन धनबाद को मिलने वाले हैं, जिनका वितरण विभिन्न थाना, ओपी और पुलिस कार्यालयों में किया जायेगा.
