धनबाद.
समर्पित कला मंच के बैनर तले रविवार को टाउन हॉल में कला महोत्सव का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्य निदेशालय (पर्यटन,कला संस्कृति,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग,झारखण्ड सरकार) के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा, विशिष्ट अतिथि झामुमो की केंद्रीय प्रवक्ता नीलम मिश्रा, समर्पित कला मंच के सचिव सह झारखंडी लोकगायक हारुन रशीद व वरिष्ठ रंगकर्मी वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा ने किया. इस दौरान धनबाद के अलावा बोकारो, कोडरमा, जमशेदपुर, हजारीबाग से आये कलाकारों ने गायन, नृत्य एवं नाट्य की शानदार प्रस्तुति दी. खोरठा लोकगीत हमर झारखंड, झारखंड माटी के धुरा, हमें झारखंडी खांटी रे.. गीत पर खूब तालियां बजी. वहीं झूमर नृत्य, नागपुरी गीतों पर कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया. सिदो-कान्हू एवं फूलो-झानो वीर शहीदों के जीवनी पर आधारित नाटक का भी मंचन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक रजक, पिंकी पासवान, सतीश सिन्हा, मो. मिन्हाज, शहीद अफरीदी, सना परवीन, सुमन कुमारी, सुशील आदि सक्रिय रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

