Dhanbad News : बेड़ा नियामतपुर गांव में रविवार को शेख बिरादरी इस्लाहिया केंद्रीय कमेटी की बैठक हुई, जिसमें शिक्षा के गुणात्मक विकास पर चर्चा की गयी. कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है. बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की बातें कही गयी. समाज में फैली कुरीतियों को जड़ से उखाड़ फेंकने का निर्णय लिया गया. दीनी तालीम के साथ-साथ दुनियावी तालीम पर जोर दिया गया. बिना दहेज के सामूहिक विवाह पर जोर दिया गया. दर्जनों मामलों का निष्पादन भी किया गया. बैठक में बंगाल, झारखंड के 19 गांवों के लोगों ने भाग लिया. बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष अमाल खान, सचिव नजीर अहमद, संयुक्त सचिव मुश्ताक आलम, मो अख्तर, मो साहवान, मो. जमाल, अब्दुल अजीज, हुसैन खान, अशफाक शेख, शेख सईम, मो. इस्लाम, मो. इरफान, नुरूद्दीन खान, सहवान शेख, इमरान खान, मुर्तेज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

