11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: मरीज की मौत के बाद एसएनएमएमसीएच में हंगामा

Dhanbad News: परिजनों का आरोप : दूसरे ग्रूप का रक्त चढ़ाने से हुई मौत

Dhanbad News: मरीज की मौत के बाद रविवार को एसएनएमएमसीएच धनबाद के इमरजेंसी में जमकर हंगामा हुआ. मरीज के परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने, गलत ग्रुप का रक्त चढ़ाने से मरीज की मौत होने का आरोप लगाया. इमरजेंसी में हंगामा शुरू होते ही हूटर बज गया. इसके बाद सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवान इमरजेंसी पहुंचे. सरायढेला पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया. परिजनों के अनुसार ईस्ट बसुरिया के रहने वाले कारू कोल को शनिवार को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था. उन्हें किडनी की समस्या थी. शनिवार को डायलिसिस किया गया. आरोप है कि डायलिसिस के दौरान बी पॉजिटिव की जगह उन्हें एबी पॉजिटिव रक्त चढ़ा दिया गया. परिजनों ने बताया कि रक्त चढ़ाने के बाद से ही कारू कोल की तबीयत लगातार बिगड़ने लगी. परिजनों ने रक्त की थैली चेक किया, तो पाया कि उसमें एबी पॉजिटिव का रैपर लगा था. रविवार को दिन लगभग 11 बजे कारू की मौत हो गयी. सूचना पर रविवार की शाम उनके रिश्तेदार पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया.

रक्त चढ़ाने में नहीं हुई कोई गड़बड़ी : वरीय प्रबंधक

मामले को लेकर अस्पताल के वरीय प्रबंधक चंद्रशेखर सुमन ने पक्ष रखते हए कहा कि रक्त चढ़ाने में कोई गलती नहीं हुई है. मरीज को बी पॉजिटिव ग्रुप का रक्त चढ़ाया गया है. रक्त की थैली में रैपर लगाने में गड़बड़ी हुई थी. परिजन अगर चाहे तो थैली में बचे हुए रक्त की जांच करा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel