Dhanbad News : जोड़ापोखर.
राजीव गांधी मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, डिगवाडीह व केके टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के बीच हुए एमओयू के तहत हिंदी पखवारा (4 से 18 सितंबर तक) का आयोजन किया गया. शुक्रवार को समापन समारोह में कॉलेज के सचिव सह निदेशक डॉ आरएन चौबे ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि हिंदी के भविष्य पर ही देश का भविष्य टिका हुआ है. इसलिए आज हिंदी का प्रचार-प्रसार करना आवश्यक है. अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर इंचार्ज डॉ निलेश कुमार सिंह ने कहा कि हिंदी भाषा के विकास के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है. केके टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीके परिहार ने कहा कि हिंदी भारत में संपर्क भाषा के रूप में कार्य करती है. एमएड विभागाध्यक्ष डॉ अरविंदर कौर ने हिंदी को भारत माता की सबसे प्यारी बेटी बताया. हिंदी के विकास व प्रचार प्रसार के लिए वाद-विवाद, सेमिनार, कार्यशाला, कविता पाठ का आयोजन किया. इस दौरान हिंदी के अधिक से अधिक प्रयोग के लिए चलाये गये हस्ताक्षर अभियान में एमएड, बीएड, डीएलएड प्राध्यापकों व प्रशिक्षुओं ने सहभागिता की. कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यालय प्रभारी शुभ्र छाया पांडेय, इमरान हुसैन, शाहीन परवीन, सहायक प्राध्यापक सत्य प्रकाश मिश्र, संजुक्ता कुमारी, शबनम परवीन, पुस्तकालय प्रभारी सरोज कुमार सिन्हा, हरेराम कुमार आदि सक्रिय रहे. संचालन सिंपल कुमारी ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

