Dhanbad News: बाघमारा थाना क्षेत्र के माटीगढ़ा मैगजीन घर के समीप शनिवार को स्कूटी और बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में घायल स्कूटी चालक माटीगढ़ा हटमेंट कॉलोनी निवासी बबलू रजवार (25) की मौत रविवार को हो गयी. वह माटीगढ़ा निवासी स्व नगीना रजवार का बड़ा पुत्र था. युवक की शादी 21 अप्रैल सोमवार को बगोदर स्थित हरिहरथाम में होने वाली थी. शादी राजगीर में तय हुई थी. सोमवार की सुबह बरात निकलने की तैयारी हो चुकी थी. घर में गीत-संगीत का दौर चल रहा था. लेकिन, होनी को कौन टाल सकता है. शनिवार को अपनी नयी स्कूटी से सामान लाने के लिए से बाजार जा रहा था.
स्कूटी और बाइक की टक्कर में हुआ था घायल
इसी दौरान बाइक के साथ उनकी स्कूटी की शनिवार को टक्कर हो गयी. घायल बबलू को परिजन कतरास के एक निजी ताल ले गये. लोगों को लगा कि वह ठीक हो जायेगा. इसलिए बरात की तैयारी जारी थी, लेकिन रविवार को उसकी मौत हो गयी. सूचना पर बाघमारा पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर देर शाम परिजनों को सौंप दिया. मृतक का शव हटमेंट कॉलोनी पहुंचते ही घर में मातम में बदल गया. कॉलोनी में भी सन्नाटा पसर गया. देर रात परिजनों ने जमुनिया नदी घाट पर दाहसंस्कार कर दिया. इस संबंध में पुलिस यूडी केस दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

