26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : धनबाद जिले में जैक 12वीं में बेटियों का जलवा, साइंस में अंकिता ने दिखाया है दम

विश्लेषण : विद्यालयों में डीएवी कतरासगढ़, डीएवी पाथरडीह, जीएनएम प्लस टू कतरासगढ़, मुख्यालय के विद्यालय कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों से पिछड़े

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी गयी है. इस परीक्षा में धनबाद जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकायों में छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. आर्ट्स टॉप-10 सूची में सभी 10 स्थानों पर लड़कियों ने कब्जा किया है, जो जिले में बेटियों की शिक्षा के प्रति बदलते नजरिए का प्रमाण है. कृति कुमारी (453 अंक) ने आर्ट्स में टॉप कर बेटियों के सम्मान में एक और अध्याय जोड़ा. कॉमर्स में हिमांशु पंडित (454 अंक) अव्वल रहे, परंतु इस संकाय के टॉप 10 की सूची में भी पांच छात्राएं स्थान बनाने में सफल रहीं. साइंस में अंकिता दत्ता ने 477 अंकों के साथ राज्य टॉपर बनकर लड़कियों की बढ़त को और मजबूत किया. साइंस टॉप-10 में छह छात्राएं शामिल हैं, जो विज्ञान जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में उनकी सशक्त भागीदारी को दर्शाता है.

विद्यालयों का प्रदर्शन :

डीएवी कतरासगढ़ और डीएवी पाथरडीह ने तीनों संकायों में शानदार उपस्थिति दर्ज करायी. डीएवी कतरासगढ़ से कुल छह विद्यार्थी (कॉमर्स व आर्ट्स) टॉप-10 में शामिल रहे, जबकि पाथरडीह से तीन छात्राएं आर्ट्स व कॉमर्स में शामिल हैं. जीएनएम प्लस टू स्कूल, कतरासगढ़ ने आर्ट्स और साइंस में संयुक्त रूप से तीन टॉपर्स देकर विद्यालय शैक्षणिक गुणवत्ता का लोहा मनवाया. शहीद शक्तिनाथ महतो इंटर कॉलेज, सिजुआ ने साइंस में तीन विद्यार्थियों को टॉप-10 में पहुंचाकर ग्रामीण क्षेत्र से भी मेधा की उपस्थिति दर्ज करायी. राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय गोविंदपुर से दो विद्यार्थी साइंस टॉपर्स में रहे. इसी विद्यालय ने राज्य का साइंस टॉपर भी दिया है.

मुख्यालय के विद्यालय कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों से पिछड़े :

धनबाद जिले में जारी जैक 12वीं परीक्षा परिणामों के आधार पर यह स्पष्ट हो गया है कि जिला मुख्यालय स्थित विद्यालय, कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों से पीछे रह गये हैं. आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों ही संकायों में टॉप-10 की सूची में प्रमुखता से कतरासगढ़, सिजुआ, बलियापुर, गोविंदपुर, टुंडी और यादवपुर जैसे कस्बाई क्षेत्रों के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने स्थान बनाया है. यह संकेत करता है कि मुख्यालय के विद्यालयों का शिक्षण स्तर कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों से कमजोर है.

स्थापना अनुमति विद्यालयों का सरकारी विद्यालयों से बेहतर प्रदर्शन :

धनबाद जिले में डीएवी, शहीद शक्तिनाथ महतो इंटर कॉलेज, जीएनएम जैसे स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालयों ने जैक की 12वीं परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. इन संस्थानों के कई विद्यार्थियों ने टॉप-10 में स्थान पाया है, जो इनकी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुशासित शैक्षणिक वातावरण को दर्शाता है. इसके विपरीत अधिकांश सरकारी विद्यालय इस सूची में अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं करा सके हैं. सरकारी स्कूलों को अपनी साख बनाये रखने की चुनौती बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel