सभा में मंचासीन यूनियन के पदाधिकारी.
Dhanbad News: कोयला नगर में बैंक ऑफ इंडिया इंप्लाइज यूनियन की आम सभाDhanbad News: कोयला नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में शनिवार को बैंक ऑफ इंडिया इंप्लाइज यूनियन धनबाद अंचल की आम सभा हुई. अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंद कुमार महाराज ने की. इस दौरान यूनियन के सभी वरिष्ठ नेताओं का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. फेडरेशन बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन व बीओआइ इंप्लाइज यूनियन झारखंड के अखिल भारतीय महासचिव दिनेश झा ललन ने कहा कि केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के कारण कर्मचारियों का शोषण बढ़ रहा है. इसके परिणामस्वरूप कर्मचारी कार्य स्थल पर दबाव में काम कर रहे हैं. इससे ग्राहक सेवाओं पर असर पड़ रहा है. उन्होंने मांग की कि बैंकों में कर्मचारियों की समुचित बहाली हो.2021 में हुए समझौता को लागू किया जाये
27 दिसंबर 2021 को हुए समझौते को पूरी तरह लागू किया जाये. प्रबंधन से कई दौर की बातचीत के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. इसके चलते यूनियन ने आंदोलन की घोषणा की है. 20 फरवरी को क्षेत्रीय कार्यालय धनबाद में प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपा गया. सभा में उमेश दास, राकेश मिश्रा, नुनेंद्र कुमार दास, शाकेत शर्मा, राजेश आदि थे. सभा को सफल बनाने में धनबाद अंचल, संथाल परगना तथा महिला सदस्यों का योगदान रहा. धन्यवाद ज्ञापन उप महासचिव राकेश कुमार ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है