विभागीय सूत्रों के अनुसार मशीनरी पहुंचते ही 1-2 दिनों में कंस्ट्रक्शन तोड़ने का काम शुरू किया जायेगा. वहीं, रेलवे से डिजाइन की मंजूरी मिलने के बाद ही अंडरपास के बॉक्स सेल तैयार करने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.
श्रमिक चौक पर बैरिकेडिंग, पर सहूलियत यह कि जाम नहीं
नये अंडरपास निर्माण को लेकर श्रमिक चौक के पास बैरिकेडिंग की गयी है, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था सुव्यवस्थित होने के कारण जाम जैसी स्थिति नहीं बनने से इधर से आवाजाही करना वालों को सहूलियत मिल रही है. बड़ी बसों को स्टेशन होकर भेजने के रूट पर विचार चल रहा है. संभव है कि आगे पूजा टॉकीज तक बड़ी बसों को अनुमति दी जाये.
ट्रैफिक डीएसपी ने साइट का निरीक्षण किया
ट्रैफिक डीएसपी अरविंद सिंह ने सोमवार को अंडरपास निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि श्रमिक चौक के पास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि बैरिकेडिंग के कारण ट्रैफिक प्रभावित न हो. उन्होंने कहा कि गया पुल के बगल की खाली जमीन पर पेवर ब्लॉक लगाने पर भी विचार चल रहा है. इसके लिए नगर निगम से समन्वय किया जाएगा.
आरसीडी ने डिजाइन संशोधन के लिए राइट्स को लिखा पत्र
रेलवे द्वारा अंडरपास डिजाइन पर की गयी तकनीकी आपत्तियों के बाद पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) ने राइट्स को डिजाइन में संशोधन करने का पत्र भेजा है. राइट्स ही इस परियोजना का मूल डिजाइनकर्ता है. आरसीडी अधिकारियों का कहना है कि करीब एक सप्ताह में संशोधित डिजाइन रेलवे को उपलब्ध करा दिया जायेगा. तब तक पूजा मंडप और रेलवे गोदाम को तोड़ा जायेगा. डिजाइन अप्रूव होने के बाद बॉक्स सेल का काम शुरू होगा.
तकनीकी संशोधन के लिए राइट्स को पत्र लिखा गया है
डिजाइन में तकनीकी संशोधन के लिए राइट्स को पत्र लिखा गया है. जब तक डिजाइन एप्रूव नहीं होता, बॉक्स सेल का काम शुरू नहीं किया जा सकता. निर्माण एजेंसी की मशीन सोमवार को साइट पर नहीं पहुंच पाई, इसलिए आज काम शुरू नहीं हो सका. दो दिनों में कंस्ट्रक्शन तोड़ने का काम शुरू कर दिया जाएगा. – मिथिलेश प्रसाद, पथ निर्माण विभाग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

