Dhanbad News : धनबाद जिले के कुमारधुबी के प्रेमी युवक ने पहले जहर खाया, यह देख उसकी प्रेमिका ने भी जहरपान कर लिया. किस्मत ने साथ दिया और दोनों की जान बच गयी. दोनों की हालत देख परिजनों ने दोनों की शादी बुधवार को एसएनएमएमसीएच परिसर में ही करवा दी.
दो साल से प्रेम प्रसंग, परिजनों ने शादी का किया विरोध :
जानकारी के अनुसार कुमारधुबी के आलोक वर्मा (24) व नेहा कुमारी (23) के बीच बीते दो सालों से प्रेम संबंध में थे. दोनों ने साथ जीने और साथ मरने की कसमें खायी. जब विवाह करना चाहा तो परिवार ने विरोध किया. निराशा में पहले आलोक वर्मा ने जहर खा दिया, उसके बाद नेहा ने भी जान देने की कोशिश की. दोनों को धनबाद के एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी जान बचा ली. जब दोनों के परिवार को उनकी गहरी भावनाओं का एहसास हुआ, तो उन्होंने अस्पताल में ही एक सादे समारोह में दोनों की शादी करा दी. दंपत्ति का वर्तमान में अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों की हालत अभी पहले से बेहतर है. आलोक वर्मा ने बताया कि नेहा के भाई ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी.प्वाइजनिंग वार्ड में भर्ती हैं आलोक व नेहा :
आलोक वर्मा ने सोमवार को जहर खा लिया था. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे अपने प्रेमी आलोक से मिलने के लिए नेहा ने मंगलवार की रात को एसएनएमएमसीएच की प्वाइजनिंग वार्ड के पास जमकर हंगामा किया. नेहा अपने प्रेमी आलोक से मिलने पहुंची और उसके पास रहने की जिद पर अड़ गयी, लेकिन प्रेमी के परिजनों ने उसे वार्ड में जाने से रोक दिया और जबरन बाहर निकाल दिया. इस पर नेहा भड़क गई और वार्ड के बाहर ही हंगामा करने लगी. बाद में उसने भी जहर खा लिया. उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों की हालत में सुधार होने के बाद परिजनों ने बुधवार को अस्पताल में ही उनकी शादी करा दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है