Dhanbad News : महुदा कोल वाशरी से सटे मुरलीडीह रेलवे फाटक के समीप मंगलवार की रात वहां बन रहे एलएचएस (अंडरपास) में काम करने वाले मजदूरों पर बाइक सवार दो अपराधियों ने अंधाधुंध फाइरिंग की. इस घटना में दो मजदूर गोली लगने से घायल हो गये. घायलों में लाला साहनी व झूलो चौधरी शामिल हैं. लाला को एक गोली जांघ में तथा एक पेट में लगी है. जबकि झूलो के जांघ में एक गोली लगी है. दोनों को इलाज के लिए थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद ने तुरंत एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से एक मैगजीन व आठ खोखा बरामद किया है.
घटना के संबंध में मजदूर बिट्टु कुमार ने बताया कि वे लोग बिहार के हैं, जो यहां अंडरपास में काम करते हैं. जिसमें मेरे अलावे पप्पू साहनी, बिट्टु, सत्यो कुमार, लाला साहनी व झूलो चौधरी शामिल हैं. अपना काम कर वे यहां रात का भोजन बनाकर खाना खाने बैठे थे. तभी रात लगभग 9 बजे बाइक पर सवार दो लोग वहां पहुंचे. बाइक चलाने वाला हेलमेट पहने हुए था. बाइक दूर में ही खड़ी कर, वे यहां पहुंचे और उनपर गोली चलाने लगे. एक आदमी के दोनों हाथों में पिस्टल था. जैसे ही दो लोगों को गोली लगी, सभी चिल्लाते हुए जान बचाने के लिए वहां से इधर-उधर भागने लगे. घटना के समय वहां दो गार्ड दिनेश रजक व गोपाल रजक भी दूर में थे. वे भी जान बचाकर वहां से भागे. सूचना पाकर महुदा इंस्पेक्टर ममता कुमारी व महुदा थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद घटनास्थल पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. बाद में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी भी घटनास्थल पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर मजदूरों से पुछताछ की. ग्रामीण एसपी ने कहा कि यहां बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों द्वारा मजदूरों पर फाइरिंग की गयी है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा. ज्ञात हो यहां श्री तिरूपति बालाजी इंटरप्राइजेज द्वारा एलएचएस बनाने का काम किया जा रहा रहा है. इसका ठेकेदार नागेंद्र शर्मा हैं.अवैध उत्खनन में मौत के बाद इलाके में छाया सन्नाटा, मलबा हटाया गया
बीसीसीएल कतरास क्षेत्र की एकेडब्ल्यूएमसी में मलबा से दब जाने से बाघा अंसारी की सोमवार को हुई मौत के बाद घटनास्थल से मलबा हटा दिया गया है. जमीन को समतल कर दिया गया. मंगलवार को अवैध उत्खनन करने वाले व कोयला ढोने वाले इक्का-दुक्का लोग ही दिखे. हालांकि लोग इस दुर्घटना से डरे सहमे हैं. घटनास्थल पर सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक की अंत्येष्टि कर दी गयी है. मृतक का घर खास सिजुआ, वेस्ट मुदीडीह जाने वाले मार्ग के किनारे है, जहां सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक की घायल पुत्री इलाज कराकर सोमवार को ही घर आ गयी थी. ज्ञात हो कि एकेडब्ल्यूएमसी पुराना कांटा के समीप बगल की माइंस से कोयला लाकर इकट्ठा किया जाता है. उसके बाद बोलेरो से अन्यत्र खपाया जाता है. एकेडब्ल्यूएमसी कोलियरी पुराना कर्मशाला शिव मंदिर के समीप सुबह कोयले की मंडी लगती है, जिसे प्रबंधन व सुरक्षा एजेंसी देखने वाला कोई नहीं है. इस घटना पर आजसू के जिला उपाध्यक्ष नरेश महतो ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांंग की है. बताते चलें कि तेतुलमारी थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर डंके की चोट पर अवैध उत्खनन किया जाता है. इसमें कई सिंडिकेट भी लगे रहते हैं. इस कार्य में बीसीसीएल, सीआइएसएफ, पुलिस सबकुछ जानते हुए चुप है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है