Electricity In Bihar: बिहार के हर कोने में बिजली की सुविधा को लेकर सरकार की तरफ से कई कदम उठाए जा चुके हैं. इस बीच लोगों को बड़ी राहत मिल गई है. दरअसल, बिहार का नया पावर सब स्टेशन बनकर लगभग तैयार हो गया है. बिहार शरीफ के सुपर ग्रिड कैंपस में यह पावर सब स्टेशन बनाया गया है. अब सिर्फ छोटे-मोटे काम को ही निपटाया जा रहा है, ताकि लोगों को बिना किसी रुकावट के बिजली मिल सके.
इस महीने से मिलने लगेगी बिजली
जानकारी के मुताबिक, बिहार शरीफ में बने पावर सब स्टेशन से जनवरी महीने से बिजली मिलनी शुरू हो जायेगी. इसके बनने से खासकर शहर के दक्षिणी हिस्से के मोहल्लों और आस-पास के इलाके के लोगों को बड़ा फायदा मिल सकेगा. बिजली विभाग के अधिकारियों की माने तो, पावर ट्रांसफरों को चार्ज कर सफल ट्रायल भी कर दिया जा चुका है. इसकी क्षमता 20 एमवीए की बताई जा रही है.
पावर सब स्टेशन के निर्माण में खर्च
नये पावर सब स्टेशन को लेकर बताया गया कि इसके निर्माण कार्य में लगभग 7 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं. दरअसल, बिहार शरीफ में इससे पहले रामचंद्रपुर, चांदपुरा, बड़ी पहाड़ी और सोहसराय में पावर सब स्टेशन चालू हैं. लेकिन लोगों की बढ़ती जनसंख्या के कारण बिजली की डिमांड भी बढ़ती गई. जिसके कारण एक और पावर सब स्टेशन की जरूरत महसूस हुई.
यहां भी पावर सब स्टेशन बनाने की है योजना
जानकारी के मुताबिक, बिजली की डिमांड को देखते हुए मणिराम अखाड़ा और नालंदा कॉलेज के पास भी पावर सब स्टेशन बनाने की योजना है. दरअसल, गर्मी के वक्त बिजली की उपयोगिता बढ़ जाती है. इस दौरान बिजली की पर्याप्त पूर्ति नहीं होने के कारण लोगों के बीच आक्रोश भी देखने के लिये मिलता है. ऐसे में यह नया पावर सब स्टेशन बेहद लाभकारी माना जा रहा है.

