21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Electricity In Bihar: बिहार का नया पावर सब स्टेशन बनकर तैयार, इस महीने से मिलने लगेगी बिजली

Electricity In Bihar: बिहार का नया पावर सब स्टेशन बिहार शरीफ में बनकर लगभग तैयार हो गया है. बस छोटे-मोटे काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, नये साल से यहां से लोगों को बिजली मिलनी शुरू हो जायेगी.

Electricity In Bihar: बिहार के हर कोने में बिजली की सुविधा को लेकर सरकार की तरफ से कई कदम उठाए जा चुके हैं. इस बीच लोगों को बड़ी राहत मिल गई है. दरअसल, बिहार का नया पावर सब स्टेशन बनकर लगभग तैयार हो गया है. बिहार शरीफ के सुपर ग्रिड कैंपस में यह पावर सब स्टेशन बनाया गया है. अब सिर्फ छोटे-मोटे काम को ही निपटाया जा रहा है, ताकि लोगों को बिना किसी रुकावट के बिजली मिल सके.

इस महीने से मिलने लगेगी बिजली

जानकारी के मुताबिक, बिहार शरीफ में बने पावर सब स्टेशन से जनवरी महीने से बिजली मिलनी शुरू हो जायेगी. इसके बनने से खासकर शहर के दक्षिणी हिस्से के मोहल्लों और आस-पास के इलाके के लोगों को बड़ा फायदा मिल सकेगा. बिजली विभाग के अधिकारियों की माने तो, पावर ट्रांसफरों को चार्ज कर सफल ट्रायल भी कर दिया जा चुका है. इसकी क्षमता 20 एमवीए की बताई जा रही है.

पावर सब स्टेशन के निर्माण में खर्च

नये पावर सब स्टेशन को लेकर बताया गया कि इसके निर्माण कार्य में लगभग 7 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं. दरअसल, बिहार शरीफ में इससे पहले रामचंद्रपुर, चांदपुरा, बड़ी पहाड़ी और सोहसराय में पावर सब स्टेशन चालू हैं. लेकिन लोगों की बढ़ती जनसंख्या के कारण बिजली की डिमांड भी बढ़ती गई. जिसके कारण एक और पावर सब स्टेशन की जरूरत महसूस हुई.

यहां भी पावर सब स्टेशन बनाने की है योजना

जानकारी के मुताबिक, बिजली की डिमांड को देखते हुए मणिराम अखाड़ा और नालंदा कॉलेज के पास भी पावर सब स्टेशन बनाने की योजना है. दरअसल, गर्मी के वक्त बिजली की उपयोगिता बढ़ जाती है. इस दौरान बिजली की पर्याप्त पूर्ति नहीं होने के कारण लोगों के बीच आक्रोश भी देखने के लिये मिलता है. ऐसे में यह नया पावर सब स्टेशन बेहद लाभकारी माना जा रहा है.

Also Read: Bihar Property Tax: प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली को लेकर घर-घर पहुंचेगी खास टीम, 19 सड़कों को किया गया अपग्रेड

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel